आज प्रवासी भारतीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, अतिथि के रूप में शामिल होंगे ये लोग
Pravasi Bharatiya Sammelan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 9:50 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
Cabinet approves formation of three new cooperative societies
भोपाल : Pravasi Bharatiya Sammelan : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक दिवसीय मध्य प्रदेश दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी 9:50 बजे इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। वहां से पीएम मोदी प्रवासी सम्मेलन में जाएंगे और सुबह 10:25 बजे से दोपहर 2 बजे तक प्रवासी सम्मेलन में शामिल होंगे। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी. मोदी ने लिखा, “प्रवासी भारतीय दिवस को चिन्हित करने के लिए 9 जनवरी को इंदौर में होने के लिए की उत्सुक हूं। यह हमारे प्रवासी भारतीयों के साथ जुड़ाव को गहरा करने का एक शानदार अवसर है, जिसने विश्व स्तर पर अपनी अलग पहचान बनाई है। रिपोर्ट के अनुसार, यह आयोजन 10 जनवरी तक चलेगा।
अतिथि के रूप में शामिल होंगे ये लोग
Pravasi Bharatiya Sammelan : प्रवासी भारतीय दिवस का विषय ‘प्रवासी: अमृत काल में भारत की प्रगति के लिए विश्वसनीय भागीदार’ है। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, लगभग 70 विभिन्न देशों के 3,500 से अधिक प्रवासी सदस्यों ने इसके लिए पंजीकरण कराया है। सोमवार को प्रधानमंत्री कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद अतिथि के रूप में गुयाना के राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली और सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी संबोधित करेंगे। वहीं आज के उद्घाटन समरोह में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, सीएम शिवराज सिंह चौहान, केंद्रीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन, केंद्रीय राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी, केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. राजकुमार रंजन सिंह भी मौजूद रहेंगे।
यह भी पढ़ें : मौसम का सितम जारी, राज्य के कई स्कूल बंद, यहां पड़ रहा सबसे ज्यादा ठंड…
तीन खंडों में आयोजित किया जा रहा प्रवासी भारतीय सम्मेलन
Pravasi Bharatiya Sammelan : बता दें कि इस बार प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को तीन खंडों में आयोजित किया जा रहा है। 8 जनवरी को पहले खंड में युवा प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के साथ साझेदारी में होगा। युवा प्रवासी भारतीय दिवस पर ऑस्ट्रेलिया की सांसद ज़नेटा मैस्करेनहास सम्मानीय अतिथि होंगी। दूसरे खंड में पीएम मोदी 9 जनवरी को पीबीडी सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे तो वहीं अंतिम खंड में 10 जनवरी को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु समापन सत्र की अध्यक्षता करेंगी।

Facebook



