Jabalpur News: कार में इस हालत में मिले युवक युवती, खुद CM हाउस के कर्मचारी बताकर दिखा रहे थे रौब, अब पुलिस ने सिखाई सबक
Jabalpur News: कार में इस हालत में मिले युवक युवती, खुद CM हाउस के कर्मचारी बताकर दिखा रहे थे रौब, अब पुलिस ने सिखाई सबक
Jabalpur News | Photo Credit: IBC24
- CM हाउस के फर्जी कर्मचारी बनकर धौंस जमा रहे थे 4 लोग
- ब्लैक फिल्म, पुलिस लाइट और शराब की बोतलों के साथ पकड़े गए
- कैंट थाना पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की
जबलपुर: मध्यप्रदेश के जबलपुर पुलिस ने CM हाउस का कर्मचारी बताकर रौब झाड़ रहे 4 लोग आखिरकार पकड़ ली है। बताया जा रहा है कि ये लोग कार में ब्लैक फिल्म और पुलिस की लाइट लगाकर घूम रहे थे। हैरानी की बात ये है कि जब पुलिस ने इन्हें रोका, तो सभी शराब के नशे में धुत मिले।
मिली जानकारी के अनुसार, मामला कैंट थाना क्षेत्र का है। दरअसल, कैंट थाना पुलिस वाहनों की चेकिंग कर रही थी। तभी एक संदिग्ध कार को रोका गया। जिसमें युवक-युवतियां बैठे थे। कार में ब्लैक फिल्म, पुलिस लाइट और एक खास नंबर प्लेट लगी हुई थी, जिससे ये लोग खुद को CM हाउस का कर्मचारी बताकर धौंस दिखा रहे थे।
जैसे ही पुलिस ने इनसे पूछताछ शुरू की तो सभी युवक-युवतियाँ शराब के नशे में थे, और कार की तलाशी लेने पर शराब की बोतलें भी बरामद की गई।

Facebook



