Volodymyr Zelensky Tweet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अब लगेगा विराम! वोलोदिमीर जेलेंस्की हुए इस काम के लिए तैयार, ट्रंप के साथ नोकझोंक का जताया अफसोस

Volodymyr Zelensky Tweet: रूस-यूक्रेन युद्ध पर अब लगेगा विराम! वोलोदिमीर जेलेंस्की हुए इस काम के लिए तैयार, ट्रंप के साथ हुई नोकझोंक का जताया अफसोस |

  •  
  • Publish Date - March 5, 2025 / 09:49 AM IST,
    Updated On - March 5, 2025 / 09:49 AM IST

Volodymyr Zelensky Tweet | Source : File Photo

HIGHLIGHTS
  • यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई उनकी नोकझोंक ‘अफसोसजनक’ थी।
  • वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के ‘मजबूत नेतृत्व’ में काम करने को तैयार हैं।
  • जेलेंस्की ने लिखा कि शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी।

कीव। Volodymyr Zelensky Tweet: यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने मंगलवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ ‘ओवल ऑफिस’ में हुई उनकी नोकझोंक ‘अफसोसजनक’ थी और ‘अब चीजों को सही करने का समय आ गया है। जेलेंस्की ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के ‘मजबूत नेतृत्व’ में काम करने को तैयार हैं। जेलेंस्की की टिप्पणी व्हाइट हाउस द्वारा यूक्रेन को सैन्य सहायता पर रोक लगाने की घोषणा के कुछ घंटों बाद आई।

read more: President Donald Trump Address: अमेरिकी संसद से भारत समेत इन देशों को ट्रंप की चेतावनी! 2 अप्रैल से लागू होने जा रही ये पॉलिसी, मोदी सरकार के सामने आई नई चुनौती! 

जेलेंस्की ने लिखा कि शुक्रवार को वाशिंगटन में व्हाइट हाउस में हमारी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी। यह अफ़सोस की बात है कि ऐसा हुआ। अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें। हम चाहते हैं कि भविष्य में सहयोग और संवाद रचनात्मक हो। यूक्रेन दीर्घकालिक शांति के लिए यथासंभव जल्द से जल्द बातचीत करने को तैयार है। मेरी टीम और मैं दीर्घकालिक शांति के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में काम करने को तैयार हूं।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने कहा कि यूक्रेन अपने दुर्लभ खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है, जिसकी मांग ट्रंप प्रशासन ने की थी। खनिजों और सुरक्षा पर समझौते के संबंध में, यूक्रेन किसी भी समय और किसी भी सुविधाजनक प्रारूप में इस पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। हम इस समझौते को अधिक सुरक्षा और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में एक कदम के रूप में देखते हैं। मुझे वास्तव में उम्मीद है कि यह प्रभावी रूप से काम करेगा। जेलेंस्की का बयान ट्रंप द्वारा अमेरिकी संसद कांग्रेस में संभावित संबोधन से पहले आया है।

1. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ क्या कहा?

यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई अपनी नोकझोंक को ‘अफसोसजनक’ बताया और कहा कि अब समय आ गया है कि सब कुछ ठीक किया जाए। उन्होंने कहा कि वह दीर्घकालिक शांति के लिए ट्रंप के नेतृत्व में काम करने के लिए तैयार हैं।

2. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के साथ किस मुद्दे पर काम करने की इच्छा जताई?

जेलेंस्की ने कहा कि वह ट्रंप के मजबूत नेतृत्व में दीर्घकालिक शांति के लिए काम करने के लिए तैयार हैं। इसके साथ ही, उन्होंने खनिजों और सुरक्षा पर समझौते पर हस्ताक्षर करने की इच्छा भी जताई, जिसे ट्रंप प्रशासन ने मांग किया था।

3. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने क्या कहा कि वह खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार हैं?

जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन अपने दुर्लभ खनिजों पर समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार है। उन्होंने इसे एक कदम और ठोस सुरक्षा गारंटी की दिशा में बताया और इसे प्रभावी रूप से काम करने की उम्मीद जताई।

4. वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में क्या लिखा था?

जेलेंस्की ने अपने ट्वीट में कहा कि व्हाइट हाउस में उनकी बैठक उस तरह नहीं हुई जैसी होनी चाहिए थी और इसे अफ़सोसजनक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि अब समय आ गया है कि हम सब कुछ ठीक करें और भविष्य में रचनात्मक सहयोग और संवाद की उम्मीद है।