पूर्व जेल अधीक्षक बेटी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जेल कर्मचारियों की भविष्य निधि की राशि की थी गबन
former jail superintendent daughter arrested : प्रदेश की राजधानी से इस वक्त की एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पूर्व जेल अधीक्षक
Famous Punjabi singer passed away
भोपाल : former jail superintendent daughter arrested : केंद्रीय जेल भैरवगढ़ जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी उत्कर्षणी उर्फ़ पावली को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को भोपाल से उत्कर्षणी को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस उत्कर्षणी से पुस्तक करेगी और उसके बैंक खाते खंगालेगी। उत्कर्षणी केंद्रीय जेल भैरवगढ़ की पूर्व जेल अधीक्षक उषा राज की बेटी है। पुलिस ने उत्कर्षणी को कोर्ट में पेश किया। जहां से पुलिस ने उसे दो दिन की रिमांड पर लिया है।
former jail superintendent daughter arrested : पावली ने गबन के पैसों को ठिकाने लगाने में मां की मदद की है। उसके पास से करीब 250 ग्राम सोना और एक किलो चांदी मिली है। सोमवार देर रात उसे कोर्ट में पेश किया गया। यहां भाई और मौसी को देखकर वह रोती रही। जेल अधीक्षक की बेटी को पुलिस ने पीएफ खातों में हुए करोड़ों के घोटाले के सिलसिले में गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। पुलिस उत्कर्षणी के बैंक खातों को भी खंगाल रही है, क्योंकि पुलिस को आशंका है कि उसके खाते से भी गबन की राशि निकलेगी।
यह भी पढ़ें : 18 अप्रैल को एमपी के दौरे पर आएंगे सीएम योगी, इस कार्यक्रम में करेंगे शिरकत
दरअसल केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के करीब 68 कर्मचारियों के पीएफ खातों से करीब 13.50 करोड़ रुपए का गबन हुआ था, इस मामले में जेल अधीक्षक उषा राज के आईडी पासवर्ड से हेराफेरी की गई थी, पुलिस ने जेल अधीक्षक की बेटी को भी इस मामले में शामिल होने के शक के चलते गिरफ्तार किया है, इससे पहले पुलिस अब तक जेल अधीक्षक उषा राज, रिपुदमन, शैलेंद्र तथा जगदीश परमार, सटोरिए रोहित चौरसिया, रिंकु मांदरे, हरीश गेहलोत, धर्मेंद्र उर्फ रामजाने और फूल कारोबारी शुभम कोरी को गिरफ्तार कर चुकी है, सोमवार को इस मामले में जेल अधीक्षक की बेटी को राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है।

Facebook



