160 साल बाद भी पुलिसकर्मियों को सिर्फ 18 रुपए मिलता है साइकिल भत्ता, गुहार लेकर पहुंचे 'बाबा महाकाल' के दरबार |Police Department Employee Reaches Baba Mahakal temple for fulfill demand

160 साल बाद भी पुलिसकर्मियों को सिर्फ 18 रुपए मिलता है साइकिल भत्ता, गुहार लेकर पहुंचे ‘बाबा महाकाल’ के दरबार

महंगाई के दौर में भी पुलिसकर्मियों को सिर्फ 18 रुपए मिलता है साइकिल भत्ता! Police Department Employee Reaches Baba Mahakal temple for fulfill demand

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : September 5, 2021/11:03 pm IST

उज्जैन: अपनी मांगों को लेकर मध्य प्रदेश पुलिसकर्मी अब बाबा महाकाल की शरण में पहुंच गए हैं। उन्होंने बाबा महाकाल को आवेदन देकर अपनी मांगें पूरी कराने की मांग की है। उनका कहना है कि जिम्मेदारों को एहसास करवाएं कि पुलिसकर्मी भी इंसान हैं। मध्य प्रदेश पुलिस की सालों से लंबित मांगों पर बाबा महाकाल प्रार्थना स्वीकार करें।

Read More: कांग्रेस विधायक ने 1.86 करोड़ रुपए लेकर भी नहीं दिया जमीन पर कब्जा, पैसे भी नहीं किए वापस, MLA पर गंभीर आरोप

आवेदन में लिखा कि मैदानी पुलिसकर्मी अपनी मांगें न माने जाने से खासे नाराज और परेशान हैं। पुलिस को अंग्रेजों के जमाने का 160 साल पुराना 18 रुपए साइकिल भत्ता मिल रहा है। ये साइकिल भत्ता वर्ष 1861 में स्वीकृत किया गया था। पुलिसकर्मी अब दोपहिया वाहन के लिए पेट्रोल भत्ता चाहते हैं। मंहगाई के इस दौर में पुलिसकर्मियों को 500 रुपए प्रतिमाह आवास भत्ता मिल रहा है।

Read More: सीएम हाउस में मनाया जाएगा ​तीजा पर्व, अल्का लांबा, सुप्रिया श्रीनेट सहित राष्ट्रीय कांग्रेस की 4 नेत्री होंगी शामिल