Shajapur Violence Update News: MP के शाजापुर में भारी बवाल, बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष, प्रतिनिधि सहित अन्य पर केस दर्ज
Shajapur Violence Update News: MP के शाजापुर में भारी बवाल, बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष, प्रतिनिधि सहित अन्य पर केस दर्ज
7 Naxalites Arrested In Bijapur
शाजापुर: Shajapur Violence Update News मध्यप्रदेश के शाजापुर जिले के मक्सी में बुधवार देर रात एक बड़ा बवाल हो गया। यहां दो पक्षों में विवाद के बीच हिंसक झड़प के बाद पथराव हो गई। इस घटना के बाद पुलिस ने बीजेपी नगर परिषद अध्यक्ष, प्रतिनिधि सहित अन्य पर मामला दर्ज कर ली है। हत्या, बलवा सहित अन्य धराओं में मामला दर्ज किया गया है।
Shajapur Violence Update News मिली जानकारी के अनुसार, यहां दो पक्षों के बीच दो दिन पहले विवाद हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज की थी। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों में नाराजगी थी। इसी बात को लेकर बुधवार रात दोनों पक्षों के बीच फिर विवाद हुआ। विवाद इतना बढ़ गया कि इस घटना में पथराव और गोलीबारी होने लगी। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि इस हिंसा में कई लोग घायल हो गए।
हिंसा की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी भीड़ ने पत्थरबाजी की। हालत को बेकाबू होते देख पुलिस को कई राउंड फायर करने पड़े। विवाद की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में जिले का पुलिस बल भी मौके पर पहुंच गया और स्थिति को नियंत्रण में लिया।

Facebook



