एक्शन मोड में आई पुलिस, 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ की कार्रवाई, दहशत में अपराधी
Indore police : इंदौर सहित प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है। जहां इंदौर में पुलिस ने 105 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
Indore police :
इंदौर : मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई समीक्षा बैठक में अधिकारियों को फटकार के साथ नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत इंदौर सहित प्रदेश भर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले को लेकर पुलिस एक्शन मोड पर नजर आ रही है। जहां इंदौर में पुलिस ने 105 लोगों के विरुद्ध कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। देर रात से कार्रवाई सुबह तक चली।
यह भी पढ़ें : सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच आज भी मुठभेड़ जारी, 2 आतंकवादी ढेर
दरअसल, अवैध मादक पदार्थ अफीम गांजा चरस ड्रग अवैध शराब प्रदेश की आर्थिक राजधानी में पैर पसार चुकी है, वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नशे को लेकर एक्शन मोड पर नजर आ रहे हैं। सीएम चौहान ने समीक्षा बैठक के दौरान आला अधिकारियों को नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिए थे। पुलिस ने बीते 24 घंटे के बाद ही शहर में सर्चिंग अभियान चलाया।
यह भी पढ़ें : भारत का थाईलैंड के खिलाफ पहले गेंदबाजी का फैसला
जहां ढाबा पब रेस्टोरेंट्स कैफे हाउस सही क्षेत्र में नशा की तस्करी करने वाले और नशा का सेवन करने वालों पर कार्यवाही करते हुए लगभग 66 आबकारी एक्ट और 35 एनडीपीएस एक्ट वहीं अन्य चार लोगों के खिलाफ तंबाकू अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया है। कुल 105 प्रकरण दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। इन अभियान में शराब का सेवन करने वाले पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की है, लेकिन के दौरान पुलिस को अवैध हथियार ले जा कर घूम रहे एक युवक को ही पकड़ा है।

Facebook



