पुलिस ने पैदल चल रहे शख्स का काट दिया चालान.. रसीद में डाला फर्जी बाइक नंबर, पूरा मामला जानकर उड़ जाएंगे आपके भी होश
Panna Latest News : अजयगढ़ थाने की पुलिस ने एक पैदल चल रहे बुजुर्ग का चालान काट दिया, वो भी हेलमेट न लगाने के नाम पर।
Panna Latest News | Source : IBC24
पन्ना। Panna Latest News : एमपी के पन्ना जिले से एक चौंकाने वाला और अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जिसने पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है। अजयगढ़ थाने की पुलिस ने एक पैदल चल रहे बुजुर्ग का चालान काट दिया, वो भी हेलमेट न लगाने के नाम पर। अजयगढ़ के रहने वाले एक बुजुर्ग ने पुलिस पर लगाए हैं। घटना अजयगढ़ थाने क्षेत्र की है।
पैदल जा रहे शख्स का कट गया चालान
बता दें कि 65 वर्षीय बुजुर्ग सुशील शुक्ला पैदल चलते हुए अपनी बच्ची के जन्मदिन के केक लेने के लिए जा रहे थे तभी अजयगढ़ पुलिस ने उन्हें रोक लिया और हेलमेट न पहनने का चालान काट दिया। इतना ही नहीं बाइक का नंबर भी फर्जी डाल दिया। इस मामले ने सभी को हैरान कर दिया है क्योंकि चालान बाइक सवारों के लिए होता है, न कि पैदल चलने वालों के लिए।”
पीड़ित ने लगाई न्याय की गुहार
पीड़ित ने पन्ना एसपी से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि पुलिस ने न केवल गलत चालान काटा, बल्कि उनकी बात सुनने से भी इनकार कर दिया।” अब मैं एसपी साहब से न्याय की उम्मीद कर रहा हूं।” जब पन्ना पुलिस के अधिकारियों से बात की तो उनका कहना था की वीडियो बुजुर्ग ने शिकायत की है वह पूरी तरह से झूठी है। वह बाइक चला रहा था वह हेलमेट नहीं लगाया था इसीलिए उसका चालान काटा है। आखिरकार पुलिस ने जांच करके अपने अधिकारियों को बचा लिया और पूरे मामले पर लीपापोती कर ली लेकिन सवाल यह है कि बुजुर्ग आखिरकार परेशान नहीं होता तो एसपी ऑफिस क्यों पहुंचता।

Facebook



