Bhopal Slaughterhouse News. Image Source- IBC24
भोपाल। Bhopal Slaughterhouse News: राजधानी भोपाल के स्लॉटर हाउस में 26 टन गौमांस मिलने के मामले में भोपाल पुलिस ने गंभीरता दिखाते हुए विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया है। भोपाल पुलिस कमिश्नर की ओर से गठित एसआईटी का नेतृत्व एसीपी उमेश तिवारी करेंगे। साथ ही टीम में उनके दो थाना प्रभारी भी शामिल हैं, जो जांच में अहम भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि बीतें दिनों राजधानी के स्लॉटर हाउस में बीतें दिनों 26 टन गौमांस मिला था। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और उन्हें न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है। वहीं अब पुलिस जांच की दिशा में और कदम बढ़ाते हुए एसआईटी गठित की है। पुलिस का मानना है कि जांच के दौरान यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि गौमांस कहां से लाया गया था? गाय कब से काटे जा रहे थे और गौवंश काटने का यह कार्य कब से चल रहा था? जांच के बाद इस मामले में अभी और भी आरोपियों के नाम सामने आ सकते हैं, जिनके खिलाफ आगे की कार्रवाई की संभावना जताई जा रही है। है। पुलिस ने साफ किया है कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
Bhopal Slaughterhouse News: दरअसल, 17 दिसंबर की रात हिंदू संगठनों ने पुलिस मुख्यालय (PHQ) के सामने एक ट्रक को रोका था, जिसमें करीब 25 से 26 टन मांस होने का दावा किया गया। ट्रक को जब्त कर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। अब आई रिपोर्ट में गोमांस की पुष्टि होने की बात सामने आई है। रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए भोपाल नगर निगम के स्लॉटर हाउस को सील कर दिया है। मामले में अबतक एक वेटनरी डॉक्टर समेत भोपाल नगर निगम के 8 अन्य कर्मचारियों को निलंबित किया जा चुका है। आरोप है कि भोपाल नगर निगम के PPP मॉडल पर संचालित हाईटेक स्लॉटर हाउस में गोकशी की गई और गोमांस को कंटेनर में भरकर बाहर भेजा जा रहा था। निगम के इस स्लॉटर हाउस को लाइवस्टॉक नाम की एक फर्म को सालाना 4 लाख रुपये के किराए पर दिया गया था जिसका संचालन असलम कुरैशी उर्फ असलम चमड़ा करता था।