Police Thane Me Shadi: साहब हमारी शादी करवा दो… प्रेमी जोड़े की गुहार पर थाना परिसर बना मंडप, पुलिस बनी घराती-बराती
साहब हमारी शादी करवा दो... प्रेमी जोड़े की गुहार पर थाना परिसर बना मंडप, Policemen got loving couple married in police station in Madhya Pradesh
Police Thane Me Shadi
छतरपुरः Police Thane Me Shadi वैसे तो हिंदू धर्म में विवाह संस्कार की कई पद्धतियां हैं। इन्हीं के आधार पर विवाह को मान्यता मिलती है। परंपरागत शादी के लगातार तैयारियों का दौर चलता है। मंडप सजाए जाते हैं, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी शादी के बारे में जा रहे हैं, जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे। दरअसल, एक कपल का शादी थाने में ही करा दी गई। मामला मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले का है।
Police Thane Me Shadi दरअसल, जिले के रहने वाले एक युवक और युवती के बीच कई दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन घर वाले राजी नहीं हो रहे थे। इसके बाद कपल ने थाने पहुंचकर शादी करवाने की गुहार लगाई। उम्र और अन्य जानकारियां लेने के बाद महिला थाना पुलिस ने दोनों की शादी करवाई। इस दौरान TI और थाना स्टाफ घराती और बाराती दोनों की भूमिका का निर्वहन करते हुए दोनों की शादी करवाई।
बता दें कि बीते दिनों उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के संकिसा कोतवाली क्षेत्र में दो साल से चल रहा प्रेम संबंधों के बाद पुलिस ने कपल की शादी करवाई थी। प्रेमी युगल का विवाह थाने के मंदिर में कराया गया। दोनों ने वरमाला डाली और मांग भराई की रस्म भी पूरी की। इस दौरान परिजन भी मौजूद रहे।

Facebook



