MP की सियासत..कौन बिकाऊ,कौन टिकाऊ?

Politics of MP : गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसपर कांग्रेस की

MP की सियासत..कौन बिकाऊ,कौन टिकाऊ?
Modified Date: February 11, 2023 / 11:03 pm IST
Published Date: February 11, 2023 11:03 pm IST

भोपाल : Politics of MP : गोपाल भार्गव मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं। उन्होंने एक बयान दिया है, जिसपर कांग्रेस की त्यौरियां चढ़ गई हैं। क्या है वो बयान और क्यों तिलमिला गई है कांग्रेस।

यह भी पढ़ें : Hindu Samvat 2023: हिंदू संवत इन 4 राशि वालों के लिए होगा बेहद शुभ फल दायक, मां लक्ष्मी के साथ बरसेगी शुक्र की कृपा

Politics of MP :  गोपाल भार्गव, कैबिनेट मंत्री, मप्र आगामी चुनाव में 10 से 11 के ऊपर नहीं जाएंगे.. दहाई के ऊपर नहीं जाएंगे। ये सब नौटंकीबाज हैं.. नाटक मंडली है पूरी इनकी। कांग्रेसियों से एक बात और पूछ लेना.. कितने में बिकोगे? सरकार तो बननी नहीं है।

 ⁠

सागर में विकास यात्रा के दौरान मध्यप्रदेश के PWD मंत्री गोपाल भार्गव ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया। उन्होंने दावा किया कि अगले चुनाव में कांग्रेस बमुश्किल दहाई सीटों तक पहुंच पाएगी। उन्होंने तंस कसा कि कांग्रेसी आएं तो उनसे पूछना कि इस बार कितने में बिकोगे? बीजेपी ने उनके सुर में सुर मिलाते हुए कांग्रेस पर सौदेबाजी का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें : पूर्व मंत्री का निधन, लंबे समय से थे बीमार, निधन की खबर सुनते ही श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता

Politics of MP :  इस बयान से तिलमिलाए कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी को करारा जवाब दिया। कांग्रेस प्रवक्ता अवनीश बुंदेला ने कहा कि गोपाल भार्गव के बयान से ये साफ है कि बीजेपी खरीद-फरोख्त कर कांग्रेस की सरकार गिराई थी।

मध्यप्रदेश की सियासत में जिस तरह बार-बार इस मुद्दे को उछाला जा रहा है, उससे लगता है कि आगामी चुनाव में टिकाऊ बनाम बिकाऊ का मुद्दा हावी रहेगा। इस मुद्दे से किसे और कितना फायदा होगा, ये देखने वाली बात होगी.. लेकिन ये तो तय है कि चुनाव से पहले सियासी दलों को अपना कुनबा संभालने की बड़ी चुनौती है।


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.