कांग्रेस नेता के ‘सिंधिया नहीं हूं’ वाले ट्वीट पर सियासत गर्म, मंत्री भूपेंद्र सिंह बोले – BJP को अरुण यादव की आवश्यकता नहीं
कांग्रेस नेता अरुण यादव के 'सिंधिया नहीं हूं' वाले ट्वीट पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है, इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है
भोपाल। arun yadav on scindia : कांग्रेस नेता अरुण यादव के ‘सिंधिया नहीं हूं’ वाले ट्वीट पर अब बीजेपी हमलावर हो गई है, इस मामले में नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा है कि बीजेपी की तरफ से कोई भी प्रयास नहीं हुए की अरुण यादव बीजेपी में आये। बीजेपी को अरुण यादव की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश में सभी स्थानों पर हमारे पास नेतृत्व है, खण्डवा में अनेक नेता हमारे पास हैं।
ये भी पढ़ें: सिंधू को ट्रेनिंग की जिम्मेदारी मिलने के बाद दबाव महसूस कर रहा था: पार्क
arun yadav on scindia : उन्होंने कहा कि अरुण यादव को बीजेपी में लेने का प्रश्न ही नहीं उठता है, यह उनकी अपनी अंतर्कलह है। अरुण यादव में कांग्रेस का खून है कह रहे है तो कांग्रेस की बैठक में क्यों नहीं गए, सज्जन सिंह वर्मा ने उनके बारे में बोला है बीजेपी ने नहीं, सिंधिया और अरुण यादव की कोई तुलना नहीं है। सिंधिया का प्रदेश की जनता धन्यवाद कर रही है, उन्होंने भ्रष्टाचार वाली सरकार को गिराया है।
ये भी पढ़ें: भारतीय हॉकी टीमों के प्रदर्शन से पाकिस्तान में भी उम्मीदें जगी

Facebook



