Possible 2nd List of MP Congress : कांग्रेस की दूसरी सूची पर बवाल जारी..! कभी भी आ सकती है उम्मीदवारों की लिस्ट, यहां देखें संभावित नाम…
Possible 2nd List of MP Congress | MP Assembly Election 2023| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव| कांग्रेस की दूसरी सूची
CG Vidhansabha Chunav 2023
Possible 2nd List of MP Congress : भोपाल। मध्यप्रदेश में कांग्रेस ने अपनी पहली सूची 144 नामों के साथ जारी कर दी है। अब इंतजार है तो बस दूसरी सूची का! बुधवार को देर रात तक दिल्ली में शेष नामों पर मंथन जारी रहा। सूत्रों के अनुसार 60 नामों पर मुहर लग चुकी है और बाकी शेष नामों को लेकर सस्पेंस बरकरार है। बता दें कि जो शेष नाम बचे हुए उनको लेकर आज फिर से चर्चा की जाएगी। सीईसी की बैठक के बाद एमपी पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बताया कि कांग्रेस की दूसरी सूची एमपी कांग्रेस चुनाव प्रभारी कभी भी जारी कर सकते हैं
इस सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर मचा बवाल- Possible 2nd List of MP Congress
दिल्ली में कांग्रेस की CEC की बैठक शुरू होते ही में बड़े नेताओं के बीच कुछ सीटों को लेकर खींचतान देखने को मिली। बता दें नेताओं के बीच 5 सीटों को लेकर एमपी कांग्रेस के 5 नेताओं में खींचतान हो रही है। जिसमें खातेगांव, मैहर, शिवपुरी, खुरई और दतिया सीट शामिल है। इन सीटों लेकर बैठक में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि बुधवार को करीब 5 घंटे तक सीईसी की बैठक चली। बैठक में 60 नामों पर तो मुहर लगी लेकिन 25 नामों पर सहमति नहीं बन सकी। आज फिर टिकट वितरण को लेकर एमपी के दिग्गज नेताओं की बैठक होगी। कई सीटें ऐसी हैं जिन पर नेताओं के बीच ही सहमति नहीं बन रही है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज कांग्रेस अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है। आपको बता दें कि ये सीट इसलिए भी खास हैं क्योंकि इन पर बीजेपी का कब्जा है। खातेगांव से बीजेपी विधायक आशीष शर्मा, मैहर से नारायण त्रिपाठी जो अब कांग्रेस में जा चुके हैं, शिवपुरी बीजेपी विधायक यशोधरा राजे सिंधिया, खुरई से बीजेपी विधायक एवं मंत्री भूपेंद्र सिंह, दतिया से नरोत्तम मिश्रा।
कट सकते हैं कई उम्मीदवारों के टिकट- Possible 2nd List of MP Congress
कांग्रेस की दूसरी सूची में भी जहां कुछ चौंकाने वाले नाम हो सकते हैं। वहीं, सिटिंग एमएलए के टिकट काटकर पार्टी एक बार फिर कई विधायकों को निराश कर सकती है। इसके साथ ही कुछ सीटों पर कांग्रेस पार्टी नए चेहरों को मौका दे सकती है। पार्टी का फोकस हारी हुई सीटों पर अधिक है। अपनी पहली सूची में भी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को नो कॉम्प्रोमाइज का संदेश देते हुए पूर्व विधान सभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति जैसे कई दिग्गजों के टिकट काट दिए हैं।
आज होगा कांग्रेस उम्मीदवारों का फैसला
बता दें कि दिल्ली में चल रही कांग्रेस बैठक में 86 उम्मीदवारों पर फैसला होगा। सीईसी की बैठक में अंतिम मुहर लगेगी। बीजेपी से आए विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर भी फैसला बाकी है। जिसके कारण दिग्विजय सिंह और कमलनाथ के बीच सामने मतभेद आ चुके है। 25 से 27 सीट पर सिंगल नाम को लेकर कशमकश जारी है। नीचे किए गए है कुछ ऐसे नाम हैं जिनमें दो नाम द्वारा कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दो नामों में से किसी एक को टिकट दिया जा सकता है।
Possible 2nd List of MP Congress | MP Assembly Election 2023| मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव| कांग्रेस की दूसरी सूची
ये हैं संभावित नाम… Possible 2nd List of MP Congress
इंदौर-3 – पींटू जोशी,अश्विन जोशी
इंदौर-5 – सत्यनारायण पटेल, स्वपनिल कोठारी
महू- राम किशोर शुक्ला,अंतरसिंह दरबार
देवास- प्रवेश अग्रवाल, प्रदीप चौधरी
दमोह- अजय टंडन, मनु मिश्रा
खंडवा- यशवंत सिलावट, सुनील आर्य
हरसूद- सुखराम साल्वे, नेहा टोनी ठाकुर
उज्जैन दक्षिण- राजेन्द्र वशिष्ठ, चेतन यादव, अजीत सिंह
बड़नगर- मुरलीवाल मोरवाल, मोहन सिंह, सुरेन्द्र सिंह
बुरहानपुर- सुरेन्द सिंह शेरा, हेमंत पटेल
नेपानगर- गेंदू बाई, कांति कास्डे
इछावर- शैलेन्द्र पटेल, मेघा परमार
शुजालपुर- बंटी बना, रामवीर सिकरवार
जावद- राजकुमार अहीर, समंदर पटेल
नीमच- उमराव सिंह गुर्जर, तरुण बाहीती
मल्हारगढ़- परशुराम सिसौदिया, श्यामलाल चोकचंद
गाडरवाडा- सुनीता पटेल, गौतम पटेल
सोहागपुर- पुष्पराज पटेल, सतपाल पलिया
पिपरिया- गुरूचरण खरे,विरेन्द्र बेलवंशी
पनागर- भरत सिंह यादव, राजेश पटेल
जबलपुर कैंट- जगतबहादुर अन्नू,अभिषेक चौकसे
निवास- अशोक मर्सकोले, दूसरे विकल्प पर विचार
ब्यावरा- रामचंद्र दांगी, पुरुषोत्तम दांगी
गोहद- मेवाराम जाटव, दूसरे विकल्प पर विचार
सबसे ज्यादा इन सीटों पर फंसा पेंच
दिमनी- रविंदर सिंह तोमर
मुरैना- राकेश मावई, जसवीर सिंह गुर्जर
दक्षिण पश्चिम, पीसी पश्चिम, संजीव सक्सेना
खातेगांव- दीपक जोशी,ओम पटेल,बंटी गुर्जर
इच्छावर- शेलेन्द्र पटेल, मेघा परमार

Facebook



