सावधान! बिना मास्क वालों पर लगेगा 200 रुपए का जुर्माना, अनावश्यक भीड़ पर भी होगी कार्रवाई

कल से भोपाल में मास्क को लेकर अभियान चलेगा, बिना मास्क वालों पर 200 रुपए की चालानी कार्रवाई होगी।

  •  
  • Publish Date - January 4, 2022 / 05:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

without masks fined Rs 200

भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आज जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक संपन्न हुई। भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बैठक के बाद अपने बयान में कहा है कि आज कोरोना के स्थिति और तैयारियों पर समीक्षा की गई है। कल से भोपाल में मास्क को लेकर अभियान चलेगा, बिना मास्क वालों पर 200 रुपए की चालानी कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें:  ओएनजीसी को मिली पहली महिला प्रमुख, अलका मित्तल अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त

मंत्री ने कहा कि राजधानी में 8500 बेड उपलब्ध है, सभी ऑक्सीजन प्लांट तैयार हैं। अनावश्यक भीड़ न हो इसका भी ध्यान रखा जाएगा, अभी कोई अन्य प्रतिबंध नही लगाया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: मोदी को भारत-चीन सीमा पर घटनाक्रम के बारे में देश को बताना चाहिए: डी राजा