108 एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर, डिलीवरी के लिए अस्पताल जा रही महिला सहित दो की मौत
108 एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर से एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए! Pregnant Lady Dies in Major Road Accident
छतरपुर: Pregnant Lady Dies in Major Road Accident शहर के छत्रसाल चौराहे पर कल यानि 8 दिसंबर 2023 को देर रात हुए दर्दनाक हादसे में गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। दरअलस 108 एंबुलेंस और ट्रक के बीच हुई जोरदार टक्कर से एम्बुलेंस के परखच्चे उड़ गए। हादसे की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज आगे की कार्रवाई कर रही है।
Pregnant Lady Dies in Major Road Accident मिली जानकारी के अनुसार देर रात 108 एम्बुलेंस एक गर्भवती महिला को डिलीवरी के लिए अस्पताल लेकर जा रही थी। इसी दौरान छत्रसाल चौराहे पर सामने से आ रहे एक ट्रक ने 108 को टक्कर मार दी। हादसे में गर्भवती महिला सहित दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया गया कि दोनों वाहनों के बीच टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई कि 108 के परखच्चे उड़ गए। फिलहाल पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

Facebook



