National Sickle Cell Elimination Mission-2047/ Image Credit: IBC24 File Photo
भोपाल: National Sickle Cell Elimination Mission-2047: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 19 जून को मध्यप्रदेश में बड़वानी जिले के तालुन गांव में राष्ट्रीय ‘सिकल सेल’ उन्मूलन मिशन-2047 के एक कार्यक्रम में शामिल होंगी। इस आनुवंशिक रक्त विकार (सिकल सेल) के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से 19 जून को विश्व सिकल सेल दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष का वैश्विक विषय ‘हर राष्ट्र, हर बूंद – रक्त दान करके एकजुट हों’ है। एक आधिकारिक बयान में कहा गया, ‘‘यह कार्यक्रम तालुन के ग्राम पंचायत खेल स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इसमें राष्ट्रपति मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। इसमें मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्यपाल मंगूभाई पटेल और उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी शामिल होंगे। इस अवसर पर कई नवाचार शुरू किए जाएंगे, जिसमें आनुवंशिक परामर्श जागरूकता वीडियो और प्रभावित गर्भवती महिलाओं के लिए व्यापक दिशा निर्देश शामिल हैं।’’
National Sickle Cell Elimination Mission-2047: बयान में कहा गया कि लक्षित आयु वर्ग की शत प्रतिशत स्क्रीनिंग पूरी करने वाली पंचायतों को इस अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। बयान के मुताबिक ‘सिकलसेल’ प्रभावित 33 जिलों में विशेष परामर्श शिविर लगाये जायेंगे, जिसमें लोगों को आनुवांशिक परामर्श, रोग प्रबंधन, भावी पीढ़ी के लिये संभावनाएं और आवश्यक चिकित्सा सेवाओं की जानकारी दी जायेगी।
एक अधिकारी ने बताया कि उपकेंद्रों से लेकर जिला अस्पतालों तक सभी प्राथमिक और माध्यमिक स्वास्थ्य संस्थानों में आयोजित होने वाले इन शिविरों में रोगियों की पहचान की जाएगी, स्क्रीनिंग की जाएगी और परिवार के अन्य सदस्यों की भी जांच की जाएगी, जबकि ‘सिकल सेल’ रोगियों और देखभाल करने वालों को दर्द संकट जैसी गंभीर स्थितियों में प्रबंधन के तरीकों से अवगत कराया जाएगा। प्रदेश में राष्ट्रीय सिकलसेल उन्मूलन मिशन के तहत अब तक 1.05 करोड़ नागरिकों की स्क्रीनिंग पूरी की जा चुकी है। अब तक 75.36 लाख से ज्यादा सिकल सेल कार्ड वितरित किए जा चुके हैं, जिनके माध्यम से प्रभावित नागरिकों को उनकी स्वास्थ्य स्थिति को समझकर उचित उपचार मिल रहा है।
National Sickle Cell Elimination Mission-2047: राज्य हीमोग्लोबिनोपैथी मिशन राज्य में 15 नवंबर, 2021 को अलीराजपुर और झाबुआ में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में शुरू किया गया था, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक जुलाई, 2023 को राज्य के शहडोल से राष्ट्रीय स्तर पर मिशन की शुरुआत की थी। बयान में कहा गया कि वर्तमान में प्रदेश के 33 जिलों में स्क्रीनिंग चल रही है, जिसमें 20 जिलों के 89 विकास खंड और 13 अतिरिक्त जिले (पीएम जनमन योजना) शामिल हैं।