आज से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे भोपाल

President Ram Nath Kovind in MP : राष्ट्रपति शुक्रवार शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां से राजभवन जाएंगे। शाम 6:00 बजे राजभवन पहुंचेंगे

आज से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, शाम 5:30 बजे पहुंचेंगे भोपाल
Modified Date: November 29, 2022 / 08:36 pm IST
Published Date: May 27, 2022 8:00 am IST

भोपाल। President Ram Nath Kovind in MP  : राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज से तीन दिवसीय मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे। राष्ट्रपति शुक्रवार शाम 5:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे। यहां से राजभवन जाएंगे। शाम 6:00 बजे राजभवन पहुंचेंगे।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<

यह भी पढ़ें:  नहीं थम रही कांग्रेस नेताओं के बीच तकरार, मुन्नलाल गोयल के समर्थकों ने नारेबाजी करते हुए सतीश सिकरवार को भेजा वापस

7:30 बजे तक स्टेट हैंगर से लालघाटी, वीआईपी रोड, राजभवन तक ट्रैफिक परिवर्तित रहेगा। इसका ट्रैफिक पुलिस ने डायवर्सन प्लान जारी किया है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था में 3000 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

 ⁠

President Ram Nath Kovind in MP :  पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा इंतजाम के लिए एक हजार जवान भोपाल पुलिस को दिए हैं। सुरक्षा व्यवस्था के प्रभारी पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर होंगे। गुरुवार की शाम राष्ट्रपति के कारकेड की फाइनल रिहर्सल हुई।

यह भी पढ़ें: कश्मीर टीवी एक्ट्रेस की हत्या करने वाले दो आतंकी ढ़ेर, सर्च ऑपरेशन जारी

President Ram Nath Kovind in MP कल यानी शनिवार को राष्ट्रपति वन नेशन वन हेल्थ सिस्टम इस द नीड ऑफ ऑनर’ कार्यक्रम में शामिल होंगे। बता दें कि यह कार्यक्रम 10.50 से 01 बजे तक कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम होगा। शाम 5:00 बजे नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि पूजन करेंगे। 29 मई को सुबह 8:30 बजे उज्जैन के लिए रवाना होंगे।

यह भी पढ़ें: एलपीजी सिलेंडर ब्लास्ट में बिल्डिंग का दो फ्लोर क्षतिग्रस्त, धमाके से इलाके में मची अफरा-तफरी, दो गंभीर


लेखक के बारे में