President Ramnath Kovind will give this big gift to the people of Jabalpur today.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जबलपुरवासियों को देंगे ये बड़ी सौगात, अब नहीं होगी परेशानी

Ram Nath Kovind visit in bhopal: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जबलपुरवासियों को बड़ी सौगात देंगे। वर्चुअल माध्यम से ये सौगात मिलेगा।

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:29 PM IST, Published Date : May 28, 2022/9:58 am IST

जबलपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज जबलपुरवासियों को बड़ी सौगात देंगे। राष्ट्रपति वर्चुअल प्रोग्राम के माध्यम से जिला अस्पताल के नए भवन की बुनियाद रखेंगे। इससे विक्टोरिया जिला अस्पताल की एक्सटेंशन बिल्डिंग 6 मंजिला हो जाएगी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp  ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
वहीं ग्राउंड फ्लोर पर ओपीडी की व्यवस्था रहेगी। इस तरह से जिला अस्पताल में 500 बिस्तर हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें :  मंदिर के कलश की छाया रोकने मोदी सरकार के मंत्री ने बनवा दी 50 फीट ऊंची दीवार, शाम होते ही लगता है शराबियों का डेरा

Ram Nath Kovind visit in bhopal: वहीं भोपाल में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज कई भवनों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। 182 करोड़ 10 लाख 98 हजार रू की भवनों का भूमिपूजन करेंगे। स्वास्थ्य विभाग के 10 शहरी स्वास्थ्य संस्था का भूमिपूजन होगा। 72 करोड़ 3 लाख 94 हजार रूपए लागत के भवनों का लोकार्पण करेंगे। 4 स्वास्थ्य संस्थाओं के नवनिर्मित भवनों का लोकार्पण होगा। इसके अलावा मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में भूमिपूजन और लोकार्पण राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद करेंगे।

यह भी पढ़ें :  दोहरे हत्याकांड से दहल उठा इलाका, दोस्तों ने मिलकर ली दोस्तों की जान…

आरोग्य मंथन कार्यक्रम में होंगे शामिल

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद सुबह 11 आरोग्य मंथन कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। एक देश-एक स्वास्थ्य वर्तमान समय की आवश्यकता’ विषय पर यह कार्यक्रम होगा। कुशाभाऊ अंतर्राष्ट्रीय समागम केन्द्र भोपाल में यह कार्यक्रम होगा। राज्यपाल मंगुभाई पटेल,CM शिवराज सिंह मौजूद रहेंगे। आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे भी उपस्थित रहेंगे।