‘गारंटी’ में कितना दम..भरोसा या भरम? कार्यकर्ता महाकुंभ में PM मोदी ने दी गारंटी

BJP Workers Mahakumbh in Bhopal: 2013 से भाजपा हर 5 साल में जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ कर रही है। मोदी तीसरी बार इसके मुख्य वक्ता हैं। BJP का दावा है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

‘गारंटी’ में कितना दम..भरोसा या भरम? कार्यकर्ता महाकुंभ में PM मोदी ने दी गारंटी
Modified Date: September 25, 2023 / 11:54 pm IST
Published Date: September 25, 2023 11:54 pm IST

BJP Workers Mahakumbh in Bhopal: भोपाल। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ के मंच से पूरे आत्मविश्वास के साथ,कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि मोदी.. यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी…कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस वोट के लिए झूठी गारंटी देती है…दूसरी तरफ कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि करोड़ों खर्च करने के बाद भी ये शो फ्लॉप रहा और ये जुमलों का महाकुंभ साबित हुआ है… तो मोदी की गारंटी में कितना दम है… ये गारंटी भरोसा या भरम है..आज इसी पर चर्चा करेंगे.. खास मेहमान हमारे साथ जुड़ेंगे..पहले आइए आपको दिखाते हैं कैसे भोपाल में पीएम मोदी गरजे और कैसे कांग्रेस ने पलटवार किया…

read more: उत्तर प्रदेश : चिकित्सक हत्याकांड में एक गिरफ्तार, कोतवाली नगर प्रभारी निलंबित

कार्यकर्ता महाकुंभ में PM मोदी का संबोधन

भाजपा के कार्यकर्ता महाकुंभ को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, यह मोदी की गारंटी का नतीजा है। जब मोदी गारंटी देता है, जब भाजपा गारंटी देती है, तो वो जमीन पर उतरती है। घर-घर पहुंचती है। हर लाभार्थी तक पहुंचती है। याद रखिएगा, मोदी यानी हर गारंटी पूरी होने की गारंटी। जहां-जहां कांग्रेस गई, उस राज्य को बर्बाद कर दिया। कांग्रेस का ठेका अब अर्बन नक्सलियों के पास है।

 ⁠

read more: मंगलवार को इन राशियों पर रहेगी बजरंगबली की कृपा, जातकों का होगा भाग्योदय, छप्पड़ फाड़ के बरसेगा धन

2013 से भाजपा हर 5 साल में जंबूरी मैदान पर कार्यकर्ता महाकुंभ कर रही है। मोदी तीसरी बार इसके मुख्य वक्ता हैं। BJP का दावा है कि महाकुंभ में प्रदेश भर से 10 लाख कार्यकर्ता शामिल हो रहे हैं।

मोदी खुली जीप में कार्यकर्ताओं के बीच होते हुए मंच तक पहुंचे, साथ में मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष भी थे। यह जन सैलाब, उमंग, उत्साह, महाकुंभ, महासंकल्प, बहुत कुछ कहता है।

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com