छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो, ABVP ने DEO कार्यालय का किया घेराव
छात्रा से अश्लील बातें करता था प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ऑडियो : principal used to talk obscenely with student, audio went viral on social media
Principal and Student audio viral मध्यप्रदेश के रीवा के मार्तंड शासकीय स्कूल के प्राचार्य का छात्रा के साथ आपत्तिजनक बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद ABVP ने प्राचार्य के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच टीम का गठन किया है।
Read more : मसाज पार्लर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस को ऐसे लगी भनक और फिर…
ABVP ने जिला शिक्षा अधिकारी के कार्यालय का घेराव किया। छात्र संगठन का कहना है कि प्राचार्य को जल्द से जल्द निलंबित कर उसके घर पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई की जाए।

Facebook



