क्लास को खाली करवा कर ऐसा काम कर रहा था प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते मचा बवाल

principal was sleeping inside after vacating class, the video went viral

क्लास को खाली करवा कर ऐसा काम कर रहा था प्रिंसिपल, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते मचा बवाल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 pm IST
Published Date: October 21, 2022 12:15 am IST

रीवाः मध्यप्रदेश के रीवा के चचाई में एक स्कूल प्रिंसिपल का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नशे में धुत प्रिंसिपल साहब स्कूल टाइम पर क्लासरूम में सोते हुए नजर आ रहे हैं। शिकायत मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और उन्हें नींद से जगाया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि रीवा जिले के चचाई हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य मुन्ना लाल कोल टाट पट्टी पर बड़े इत्मिनान से आराम फरमा रहे हैं। बताया जा रहा है कि प्रभारी प्राचार्य नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचे और पहले तो इन्होंने पूरी क्लास खाली कराई और फिर टाट पट्टी पर रखे बच्चों के बस्तों पर सिर रखकर आराम करने लगे। स्थानीय लोगों ने प्राचार्य की इस हरकत का वीडियो बना लिया और पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रिंसिपल साहब को जगाकर उनका नशा उतारा। ग्रामीणों का आरोप है कि मुन्ना लाल कोल नशे में ही स्कूल आते हैं और बच्चों को पढ़ाने की बजाय स्कूल में कहीं भी सो जाते हैं।
शिकायत मिलने पर जिला शिक्षा अधिकारी ने जांच और कार्रवाई का भरोसा दिया है। प्रिंसिपल का वीडियो सामने आने के बाद ग्रामीण उन्हें स्कूल से हटाने की मांग कर रहे हैं। ग्रामीणों ने कलेक्टर से भी शिकायत की है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।