Priyanka Gandhi’s Sidhi Visit : सीधी पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी, जनसभा को किया संबोधित, किया इन बातों को जिक्र
Priyanka Gandhi's Sidhi Visit: Congress General Secretary Priyanka Gandhi reached Sidhi, addressed the public meeting, mentioned these things
Priyanka Gandhi CG Visit
Priyanka Gandhi’s Sidhi Visit : सीधी। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतदाताओं को वादों, दावों, जनसभाओं और आरोप-प्रत्यारोप से रिझाने का आज अंतिम दिन है। आज शाम छह बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। भाजपा और कांग्रेस के नेता आज पूरी ताकत झोंकेंगे। इसके बाद दो दिन प्रदेश के नेता बूथ स्तर पर मतदाताओं को साधने पर जोर लगाएंगे। प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान है। इसी कड़ी में आज कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी बीजेपी सांसद रीति पाठक के क्षेत्र में पहुंची। यहां उन्होंने ने जनता को संबोधित करते हुए बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा साथ ही कांग्रेस पक्ष में वोट की अपील की।
प्रियंका गांधी ने कहा- जब हमारे पूर्वजों ने देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी तो इसलिए नहीं लड़ी कि हम आज भी आजाद न हों। इस आजादी का मतलब है हमारे हाथ में शक्ति हो वोट की शक्ति। संविधान ने शक्ति दी है कि हमें लगे कि कुछ गलत हो रहा है तो हम सरकार बदल सकें।
प्रियंका गांधी ने किया इन बातों को जिक्र
-महिलाओं को प्रतिमाह 1500 रुपए नारी सम्मान के तहत देंगे।
-गेंहू का समर्थन मूल्य 2600 रुपए, धान के लिए 2400 मिलेगा।
-हमारी सरकार आई तो किसानों के कर्ज फिर माफ होंगे।
-100 यूनिट बिजली माफ होगी, 200 यूनिट पर बिल हाफ
-गैस सिलेंडर 500 में मिलेगा, 5 हार्स पावर की सिंचाई की बिजली मुफ्त
-दो लाख सरकारी पद भरे जाएंगे, ओबीसी आरक्षण 27 फीसदी
-जातिगण जनगणना हम कराएंगे
-प्रतियोगी परीक्षाएं निशुक्ल होगी, कोई फीस नहीं लगेगी
-परिवार सहित 25 लाख का और 10 लाख का दुर्घटना बीमा
-पढ़ो और पढ़ाओ योजना के तहत 12वीं तक मुफ्त शिक्षा
-स्कूल जाने वाले बच्चों को 500 से 1500 रुपए दिए जाएंगे
ताकि वो स्कूल और पढ़ाई से जुड़े सामान खरीदें।

Facebook



