विधानसभा बजट सत्र की कार्यवाही आज भी जारी, इन मुद्दों पर विपक्ष कर सकता है हंगामा
Proceedings of MP Vidhansabha budget session continue विधानसभा बजट सत्र के 12वें दिन में भी सदन में हंगामें के आसार रहेंगे|
Proceedings of Madhya Pradesh Vidhansabha budget session continue even today
MP Vidhansabha budget session continue : भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र के आज 13वें दिन में भी सदन में हंगामें के आसार रहेंगे। बारिश से बर्बाद फसलों और किसानों को मुआवजे को लेकर चर्चा होगी। आज सदन में किसानों के मुआवजे को लेकर विपक्ष हंगामा कर सकता है। सदन की कार्यवाही 11 बजे स्व प्रश्नोत्तर काल से शुरू होगी। आज सदन में 19 ध्यानाकर्षण और 34 आवेदन पेश किए जाएंगे।
Read more: यहां हाई स्कूल के बाहर गोलीबारी.. एक छात्र की मौत, छात्रा की हालत गंभीर
MP Vidhansabha budget session continue : बता दें कि पिछले दिनों सदन में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के पेपर लीक का मामला गर्मा गया था। वहीं बेमौसम हुई बरसात और ओलावृष्टि से प्रदेश के कई जिलों की फसलों को नुकसान पहुंचा के मुद्दे उठाए गए थे। इन मुद्दों पर कांग्रेस जुबानी हमलावर में तेज हो गई थी।

Facebook



