Sex racket in jabalpur: पॉश इलाके में चल रहा था देह व्यापार, यात्री निवास में आपत्तिजनक हालत में मिले 5 कॉल गर्ल के साथ 5 लड़के
Sex racket busted in posh area: पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में इस होटल में देह व्यापार चलने की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने होटल से मिलीं पांचों युवतियों सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है।
Police exposed a sex racket
जबलपुर: Sex racket busted in posh area जबलपुर के पॉश इलाके विजयनगर इलाके में एक बड़ा सैक्स रैकेट पकड़ा गया है। पुलिस की टीम ने कृषि उपज मंडी के पास स्थित चौकसे यात्री निवास पर छापामार कार्यवाई करते हुए सैक्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।
विजयनगर पुलिस को बीते कई दिनों से इलाके में सैक्स रैकेट चलने की सूचना मिल रही थी। ऐसे में पुलिस की एक विशेष टीम ने चौकसे यात्री निवास पर छापामार कार्यवाई की। इस रेड कार्यवाई में चौकसे यात्री निवास में 5 युवतियां और 5 पुरुष आपत्तिजनक हालत में मिले।
Sex racket busted in posh area पुलिस अधिकारियों के मुताबिक शुरुआती जांच में इस होटल में देह व्यापार चलने की पुष्टि हो रही है। पुलिस ने होटल से मिलीं पांचों युवतियों सहित 10 लोगों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वो चौकसे यात्री निवास के संचालक के खिलाफ भी वैधानिक धाराओं में कार्यवाई कर रहे हैं।
read more: ‘ऑक्सफोर्ड यूनियन सोसाइटी’ में कश्मीर पर बहस के खिलाफ भारतीय छात्रों का प्रदर्शन
read more: कार्लसन ने टाटा स्टील शतरंज रैपिड टूर्नामेंट जीता, प्रज्ञानानंदा उप विजेता रहे

Facebook



