Public Holiday Latest News: कल बंद रहेंगे पूरे प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलजों में भी छुट्टी का ऐलान, इस वजह से सरकार ने जारी किया आदेश
कल बंद रहेंगे पूरे प्रदेश के सभी सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलजों में भी छुट्टी का ऐलान, Public Holiday Latest News: All Government Offices Across State will Remain Closed Tomorrow
भोपालः Public Holiday Latest News 27 अगस्त को देशभर में गणेश चतुर्थी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। भगवान गणेश के भक्त अपने-अपने घरों में मूर्ति की स्थापना करेंगे। लोगों में गणेश चतुर्थी को लेकर उत्साह का माहौल रहता है। इस बीच अब मोहन सरकार ने कल 27 जून गणेश चतुर्थी के दिन पूरे राज्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर इस खुशी को दोगुना कर दिया है। सीएम मोहन यादव ने कैबिनेट की बैठक में इसे लेकर घोषणा की थी। इसके बाद अब सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है।
Public Holiday Latest News दरअसल, मध्यप्रदेश में गणेश चतुर्थी को लेकर पहले स्थानीय अवकाश का प्रावधान था। कलेक्टर अपने जिलों में यह अवकाश देते थे, लेकिन अब सरकार ने इस दिन सामान्य अवकाश घोषित किया है। सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। जारी आदेश में कहा गया है कि दिनांक 21 दिसम्बर 2024 में आंशिक संशोधन करते हुए, बुधवार दिनांक 27 अगस्त 2025 को गणेश चतुर्थी, पूर्व घोषित ऐच्छिक अवकाश के स्थान पर संपूर्ण मध्यप्रदेश में सामान्य अवकाश घोषित किया जाता है।
भोपाल गैस त्रासदी पर भी छुट्टी रहेगी
भोपाल गैस त्रासदी स्मृति दिवस 3 दिसंबर (बुधवार) को भी लोकल हॉली-डे रहेगा। यह केवल भोपाल शहर के लिए रहेगा। यानी, जिला मुख्यालय के ऑफिस बंद रहेंगे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के ऑफिस खुले रहेंगे।


Facebook



