Jabalpur News: थाना परिसर के अंदर मंदिर में चोरी, प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले उड़ा चोर, मचा हड़कंप

Jabalpur News: थाना परिसर के अंदर मंदिर में चोरी, प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले उड़ा चोर, मचा हड़कंप

  •  
  • Publish Date - August 26, 2025 / 08:39 PM IST,
    Updated On - August 26, 2025 / 08:39 PM IST

Jabalpur Road Accident News| Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • जबलपुर के शहपुरा थाना परिसर के मंदिर में चोरी
  • प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण ले गए चोर
  • CCTV में आरोपी कैद, पुलिस जांच में जुटी

जबलपुर: Jabalpur News प्रदेश में चोरों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं। आए दिन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं। लेकिन इस बार चोरों ने किसी के घर को नहीं बल्कि थाना कें अंदर मंदिर को निशाना बनाया है। जहां प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण चोरी कर फरार हो गए।

Read More: Bijapur Naxali Surrender: तेलंगाना में 8 नक्सलियों ने किया सरेंडर, बीजापुर के गंगालूर ईलाके में थे सक्रिय, इस वजह से लिया बड़ा फैसला

Jabalpur News मिली जानकारी के अनुसार, मामला जबलपुर के शहपुरा थाना का मामला है। दरअसल, यहां थाना परिसर के अंदर मंदिर है। यहां देवी मंदिर की प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण चोरी हो गई है।

Read More: Today News And Live Update 26 August 2025: केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान, रबी की फसल को बढ़ाने पर करेंगे काम 

घटना के बाद CCTV फुटेज खंगाला गया। जिसके एक चोर नजर आया, जो मंदिर में चोरी करके फरार हो गया। अब इस घटना के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल पुलिस चोर की तलाश कर रही है और मामले की जांच में जुट गई है।

चोरी कहां हुई है?

यह चोरी जबलपुर जिले के शहपुरा थाना परिसर में बने देवी मंदिर में हुई है।

चोर क्या-क्या सामान ले गए?

चोर प्रतिमा का क्षत्र, मुकुट और आभूषण लेकर फरार हो गए।

क्या CCTV फुटेज में चोर नजर आया है?

जी हां, CCTV में एक आरोपी मंदिर से चोरी कर भागता हुआ दिखाई दिया है।