कोई बाल्टी तो कोई घर के बर्तन लेकर पहुंचा पेट्रोल लूटने, सड़क के दोनों ओर लगी वाहनों की कतार
कोई बाल्टी तो कोई घर के बर्तन लेकर पहुंचा पेट्रोल लूटने! Public looted Petrol when tanker overturn in road
डिंडौरी: जबलपुर अमरकंटक मार्ग में शहपुरा थाना अंतर्गत सरवाही गांव के पास शनिवार की शाम को एक अनूठा, लेकिन खतरों से भरा नजारा देखने को मिला। दरअसल डिंडोरी की ओर जा रहा एक पेट्रोल से भरा टेंकर अचानक अनियंत्रित होकर बीच सड़क में पलट गया, जिसके कारण टेंकर से पेट्रोल की धार बहने लगी।
वहीं, गांव के नजदीक हुए इस हादसे की भनक जैसे ही लोगों को लगी, लोग बाल्टियां और घर के बर्तन लेकर पेट्रोल लेने के लिए इकठ्ठा होने लगे। देखते-देखते आधा गांव वहां जुट गया और पेट्रोल की लूट में धक्का-मुक्की शुरू हो गई। ज्वलनशील पदार्थ का वाहन पलटने और फिर इस तरह बहते तेल के बीच मची इस लूटपाट के दौरान बड़ी गंभीर घटना घट सकती थी, लेकिन शहपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और मोर्चा सम्हलाते हुए ग्रामीणों को हटाया। बताया जा रहा है बीच सड़क में टेंकर के पलटने के कारण घंटो से जाम लगा हुआ है।

Facebook



