Public Reaction to Alcohol Ban: मध्यप्रदेश में आज से पूर्ण शराबबंदी, श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर, देखिए क्या कह रही है जनता
मध्यप्रदेश में आज से पूर्ण शराबबंदी...Public Reaction to Alcohol Ban: Complete liquor ban in Madhya Pradesh from today, wave of happiness
- ओरछा में आज से पूर्ण शराबबंदी,
- श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों में खुशी की लहर,
- धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला,
निवाड़ी: Public Reaction to Alcohol Ban: मध्य प्रदेश की धार्मिक और पर्यटन नगरी ओरछा में आज से पूरी तरह शराबबंदी लागू कर दी गई है। इस फैसले से स्थानीय लोग और श्रद्धालु बेहद प्रसन्न हैं और सरकार के इस कदम का स्वागत कर रहे हैं।
ओरछा धार्मिक नगरी- जहां रामराजा स्वयं राजा हैं
Public Reaction to Alcohol Ban: बुंदेलखंड की ऐतिहासिक नगरी ओरछा को “दूसरी अयोध्या” भी कहा जाता है। यह भगवान रामराजा की नगरी है, जहां भगवान राम को राजा के रूप में पूजा जाता है। प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु रामराजा मंदिर, चतुर्भुज मंदिर और लक्ष्मीनारायण मंदिर में दर्शन करने आते हैं।
धार्मिक स्थलों पर शराबबंदी एक ऐतिहासिक फैसला
Public Reaction to Alcohol Ban: मध्य प्रदेश की मोहन सरकार ने राज्य के धार्मिक स्थलों पर पूर्ण शराबबंदी का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। ओरछा में शराबबंदी लागू होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय नागरिकों में उत्साह का माहौल है।व्यापारियों, साधु-संतों और ग्रामीणों ने इस फैसले का जोरदार स्वागत किया है। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि शराबबंदी से धार्मिक माहौल और स्वच्छता बनी रहेगी। श्रद्धालु भी इस फैसले से खुश हैं क्योंकि अब मंदिरों और धार्मिक स्थलों के आसपास का वातावरण और पवित्र रहेगा।

Facebook



