Rahul Gandhi MP Vist: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडरों की राहुल गांधी ने ली बैठक, वोट चोरी रोकने ये काम करने के दिए निर्देश

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को कांग्रेस के बड़े नेताओं के साथ बैठक लेकर उन्होंने संगठन सृजन अभियान में हुए बवाल की जानकारी ली।

Rahul Gandhi MP Vist: मध्य प्रदेश कांग्रेस के सीनियर लीडरों की राहुल गांधी ने ली बैठक, वोट चोरी रोकने ये काम करने के दिए निर्देश

Rahul Gandhi MP Vist. Image Source- IBC24

Modified Date: November 8, 2025 / 07:57 pm IST
Published Date: November 8, 2025 5:55 pm IST

भोपालः Rahul Gandhi MP Vist: कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी इन दिनों मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। शनिवार को वे पंचमढ़ी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस के बड़े नेताओं की बैठक लेकर संगठन सृजन अभियान में हुए बवाल की जानकारी ली। इसके साथ ही BJP सरकार के खिलाफ निर्णायक रणनीति बनाने के भी निर्देश दिए।

सूत्रों के अनुसार बैठक में राहुल गांधी ने नेताओं को निर्देशित किया कि बड़े नेता जमीन से जुड़ें और काम करें। वोट चोरी रोकने के लिए बूथ अध्यक्षों के समन्वय स्थापित कर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि अफसरों पर नजर रखें कि कौन गड़बड़ी कर रहा है। उनका एक लिस्ट तैयार करे और हमें दे। वोट चोरी रोकने के लिए उपर तक लड़ाई लडेंगे।

दो दिन MP में रहेंगे राहुल गांधी

Rahul Gandhi MP Vist: राहुल गांधी आज और रविवार को करीब 19 घंटे पचमढ़ी में रहेंगे। नाइट स्टे पहाड़ी पर बने रविशंकर भवन (मुख्यमंत्री आवास) में होगा। राहुल गांधी रविवार सुबह 10.20 बजे हेलिकॉप्टर से भोपाल के लिए रवाना होंगे। इसके बाद दिल्ली रवाना होंगे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी पचमढ़ी आ सकते हैं। खड़गे के नाम से भी रविशंकर भवन में कमरा बुक किया गया है। जिलाध्यक्षों के प्रशिक्षण शिविर में राहुल गांधी के शामिल होने से पहले पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, सहित तमाम दिग्गज नेता पचमढ़ी पहुंच गए थे।

 ⁠


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।