Rahul Gandhi In Bhopal: “दुनिया में कही भी पूछों अडानी कौन है कहेंगे पीएम मोदी का दोस्त है” : राहुल गांधी
सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने सबसे पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं का मूड पूछा और फिर सीधे प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया।
Rahul Gandhi In MP
भोपाल: राहुल गांधी का आज पूरा दिन मध्यप्रदेश चुनावी सभाओं के बीच बीता। उन्होंने जहाँ पहले बड़वानी में एक चुनावी रैली में हिस्सा लिया तो वही राहुल गाँधी फिलहाल भोपाल के अशोका गार्डन में लोगों को सम्बोधित कर रहे है। इस सभा में स्थानीय कांग्रेस उम्मीदवार मनोज शुक्ला के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रमुख कमल नाथ भी मौजूद है।
सभा को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने सबसे पहले स्थानीय कार्यकर्ताओं का मूड पूछा और फिर सीधे प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी को निशाने पर लिया। राहुल गाँधी ने कहा कि भाजपा चुनाव जीतकर एक ही काम करती है। वह चुनाव जीतकर पूरा राज्य अपने खास मित्रों को सौंप देते है। आज अगर दुनिया के किसी भी कोने में अडानी के बारें में पूछा जाएँ तो लोग कहेंगे कि वह प्रधानमंत्री के सबसे खास दोस्त है। सुनिए और क्या कहा राहुल गांधी ने..
Live : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं संसद सदस्य श्री राहुल गांधी जी एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ जी भोपाल के अशोका गार्डन में विशाल जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। #मध्यप्रदेश_मांगे_कांग्रेस https://t.co/30N97WnFBW
— MP Congress (@INCMP) November 13, 2023

Facebook



