मुंबई, यूपी और हैदराबाद जाने वाले यात्री कृपया ध्यान दें…रेलवे ने 14 ट्रेन को किया निरस्त
रेलवे ने 14 ट्रेन को किया निरस्त! Railway Cancelled 14 Train Via Bhopal to Mumbai, UP and Hyderabad
भोपाल: रेलवे ने भोपाल होकर आने-जाने वाली 14 ट्रेन को निरस्त किया है। दरअसल झांसी-कानपुर सिंगल लाइन रेल खंड पर दोहरीकरण के चलते ये फैसला लिया गया है। चौंराह-पोखरयां-मलासा स्टेशनों पर दोहरीकरण का काम किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार करीब 19 किलोमीटर रेल लाइन के दोहरीकरण के लिए नॉन इंटरलॉकिंग का काम होना है। इस कारण कुछ गाड़ियों को निर्धारित तिथियों को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। इसी के चलते अगले एक सप्ताह तक मुंबई, यूपी और हैदराबाद जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो सकती है।

Facebook



