New Train in MP: मध्यप्रदेश को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के इन इलाकों में चलेंगी तीन नई ट्रेन, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

मध्यप्रदेश को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के इन इलाकों में चलेंगी तीन नई ट्रेन, Railway Minister Vaishnaw announces three new trains for Madhya Pradesh

New Train in MP: मध्यप्रदेश को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, प्रदेश के इन इलाकों में चलेंगी तीन नई ट्रेन, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

New Train in MP | Source : File Photo

Modified Date: May 29, 2025 / 10:09 pm IST
Published Date: May 29, 2025 6:14 pm IST

भोपाल: New Train in MP:  रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बृहस्पतिवार को मध्यप्रदेश के लिए तीन नयी ट्रेनों की घोषणा की। यह ट्रेनें रीवा से पुणे, नैनपुर से रायपुर और ग्वालियर से बेंगलुरु के बीच चलेंगी। रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन परियोजना को केंद्रीय मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलने के एक दिन बाद वैष्णव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मध्यप्रदेश के संवाददाताओं को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में एक लाख एक हजार करोड़ रुपये की परियोजनाओं पर काम हो रहा है जो कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की पूर्ववर्ती सरकार के कार्यकाल से 28 गुना अधिक है।

Read More : Raipur Corona Update: जानें कोरोना का नया वेरिएंट कितना खतरनाक? एक्सपर्ट्स ने बताया डरने की जरूरत है या नहीं…

New Train in MP: उन्होंने कहा, ‘‘राज्य में जारी प्रत्येक परियोजना पर तेज गति से काम हो रहा है और इनमें से कई परियोजनाएं तो 2025 में पूरी हो जाएंगी।’’ रेल मंत्री ने कहा कि सामान्य तौर पर चार साल में रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन जैसी परियोजना पूरी हो जाती हैं लेकिन इसे समय से पहले ही पूरा कर लिया जाएगा। इस अवसर पर वैष्णव ने मध्यप्रदेश के लिए तीन नयी ट्रेनों की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि पहली ट्रेन रीवा से सतना और जबलपुर होते हुए पुणे जाएगी। उन्होंने कहा कि पुणे उच्च शिक्षा के केंद्र के रूप में उभरा है, ऐसे में इस ट्रेन से छात्रों और उनके परिजनों को पुणे जाने में आसानी होगी।

 ⁠

Read More : Bhopal News: होटल के कमरे में पकड़े गए नाबालिग लड़की और युवक, अलग-अलग धर्म के होने से मचा हड़कंप, पुलिस ने परिजनों को दी सूचना

वैष्णव ने कहा कि दूसरी ट्रेन, मध्यप्रदेश के नैनपुर, बालाघाट से गोंदिया और जबलपुर होते हुए रायपुर जाएगी। यह नयी ट्रेन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के आदिवासी इलाकों के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करेगी। रेल मंत्री ने कहा कि इससे दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, लोगों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और इससे क्षेत्र का आर्थिक विकास होगा।उन्होंने कहा कि तीसरी ट्रेन ग्वालियर से गुना और भोपाल होते हुए बेंगलुरु जाएगी। उन्होंने कहा कि ये तीनों नयी ट्रेनें अगले महीने यानी जून के महीने से चलेंगी और उनकी समय सारणी तैयार कर ली गई है जो कि दो से तीन दिन में जारी कर दिया जाएगा।वैष्णव ने रतलाम-नागदा तीसरी और चौथी लाइन परियोजना को मंजूरी दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि इससे यात्रियों और वस्तुओं का निर्बाध एवं तेज परिवहन सुनिश्चित किया जा सकेगा। इस कार्यक्रम में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और उनकी मंत्रिपरिषद के कई सहयोगी, भोपाल रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सहित रेलवे के कई वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।