Train Alert : रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कर दिए ये ऐलान, त्योहारी सीजन में मिलेगा लाभ, देखें फटाफट
Railways has made this announcement for the convenience of passengers, benefits will be available in the festive season, see immediately
benefits will be available in the festive season:भोपाल : रेल प्रशासन द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात एवं प्रतीक्षा सूची को ‘क्लीयर करने के उद्देश्य से गाड़ी संख्या 20971/20972 उदयपुर सिटी- शालीमार साप्ताहिक एक्सप्रेस में वातानुकुलित तृतीय श्रेणी का एक अतिरिक्त कोच अस्थाई रूप से लगाने का निर्णय लिया है। इससे ‘आरएसी. प्रतीक्षा सूची के यात्रियों को कन्फर्म बर्थ उपलब्ध होगी। यह कोच गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर सिटी- शालीमार साप्ताहिक एक्स. में 06 अगस्त से 27 अगस्त तक उदयपुर सिटी स्टेशन से तथा गाड़ी संख्या 120972 शालीमार-उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस में 07 से 28 अगस्त तक शालीमार स्टेशन के लिए जुड़ेगा।

Facebook



