Indore News: मप्र में आने वाले तीन दिनों तक इन जिलों पर बढेंगी मानसून की गतिविधियां, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावना

Indore News: मप्र में आने वाले तीन दिनों तक इन जिलों पर बढेंगी मानसून की गतिविधियां, मौसम वैज्ञानिक के अनुसार प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावनाRain activities will increase in the coming three days in Indore

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 03:45 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 03:48 PM IST

Heavy rain expected in 9 districts in the coming 3 days in Bhopal

इंदौर : इंदौर में सोमवार शाम को तेज बारिश हुई अगले दो से तीन दिनों तक इंदौर सहित जबलपुर, नर्मदापुरम, भोपाल संभाग के कई जिलों में मानसून की गतिविधियां और बढ़ेंगी। कुछ स्थानों पर भारी वर्षा भी हो सकती है। प्रदेश के शेष संभागों के जिलों में मध्यम वर्षा होने के आसार है। इसी बीच एक और मौसम प्रणाली के आ जाने का अनुमान है। इस तरह एक सप्ताह तक रुक-रुककर बौछारें पड़ने का सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

Indore News: 19 जुलाई से शुरु होने जा रहा है जी-20, कार्यक्रम स्थल से लेकर होटलों पर सुरक्षा व्यवस्था के किए गए कड़े इंतजाम

दरअसल, बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को कुछ कमजोर होकर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में बदल गया। सोमवार रात तक दक्षिणी झारखंड में बने इस क्षेत्र के मंगलवार सुबह तक छत्तीसगढ़ पहुंचने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, इस मौसम प्रणाली से प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में अच्छी वर्षा होने की संभावना है। सावन में लगातार हो रही वर्षा से औसत वर्षा का आंकड़ा बेहतर बना हुआ है।

Raigarh News: बीए, बीएससी के नतीजे खराब होने से नाराज छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में जमकर किया हंगामा, NSUI के नेतृत्व में प्रबंधन के खिलाफ की नारेबाजी

17 जुलाई की शाम तक प्रदेश के 15 जिलों में सामान्य से अधिक तो पांच जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा हो चुकी है। 24 जिलों में ही वर्षा का आंकड़ा सामान्य है। इस बीच, केवल खरगोन, खंडवा, सतना, रीवा और सीधी पांच जिले ही ऐसे हैं, जहां वर्षा सामान्य से कम हुई है। अगले कुछ दिनों में पूर्वी प्रदेश में अच्छी वर्षा के आसार हैं। वही अगर हम किसानों की बात करें तो मौसम विभाग ने उन्हें कीट और मच्छरों से अपनी फसल को बचाने की समझाइश दी है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें