Bhoot Mela In MP यहां लगता है रूहानी ताकतों का मेला, कई क्विटल मिठाइयां खाने पहुंचते हैं जिन्नात….जानें क्या है पूरा मामला
Bhoot Mela In MP Here it seems a fair of spiritual forces, many quintals reach to eat sweets Jinnat गोकलपुर में एकत्रित होती है रूहानी ताकतें विषयादेवी के दरबार में लगता है रूहानी ताकतों का मेला। जी हां हम बात कर रहे है रायसेन जिले के बेगमगंज से महज 9 किमी दूर ग्राम गोकलपुर में रूहानी ताकतों का मेला लगता है जहां कई क्विटल मिठाइयां खाने पहुंच जाते है जिन्नात , हजारों की भीड़ होती है
Bhoot Mela In MP रायसेन – गोकलपुर में एकत्रित होती है रूहानी ताकतें विषयादेवी के दरबार में लगता है रूहानी ताकतों का मेला। जी हां हम बात कर रहे है रायसेन जिले के बेगमगंज से महज 9 किमी दूर ग्राम गोकलपुर में रूहानी ताकतों का मेला लगता है जहां कई क्विटल मिठाइयां खाने पहुंच जाते है जिन्नात , हजारों की भीड़ होती है एकत्रित और शाम तक कई क्विटल मिठाई पूरी तरह से खत्म हो जाती है। यह आयोजन हर वर्ष कार्तिक माह की चौदस को आयोजित होता है।
Bhoot Mela In MP रायसेन जिले के बेगमगंज के ग्राम गोकलपुर के इस मेले में इंसानों के रूप में रूहानी शक्तियां होती है शामिल यहां की परम्परा के अनुसार कई क्विटल मिठाई बिकने की परम्परा है,सैकड़ों दुकानदार लगातें है दुकान और शाम तक सभी दुकानों की मिठाई हो जाती है ख़त्म।इस परंपरा को निभाने के लिए क्षेत्र से विभिन्न नेता और पार्टियों के नेता मंत्री विधायक सभी पहुंचते हैं विद्या देवी के दरबार में और अपना सिर झुका कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
Bhoot Mela In MP इसी दौरान क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेंद्र पटेल भी विषया देवी के दरबार में ग्राम गोकलपुर पहुंचे,जहां उन्होंने पूजा अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इसके उपरांत ग्रामीणों से मिले और मेले में शामिल होकर गीत गाया,झांझर मंजीरे बजाकर खुद भी नाचते नजर आए।जिसके उपरांत उपस्थित साथियों सहित सभी ग्रामीणों को प्रसाद के रूप में मिठाई वितरण की

Facebook



