Nikita Lodhi missing: रहस्यमय तरीके से लापता हुई कॉलेज गर्ल निकिता, 11 दिन बाद पुलिस को पंजाब में मिली लोकेशन

Nikita Lodhi missing case: निकिता को ढूँढने में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे कॉलेज की फीस भरने के लिए कहकर निकिता घर से निकली थी। जो कि रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है।

Nikita Lodhi missing: रहस्यमय तरीके से लापता हुई कॉलेज गर्ल निकिता, 11 दिन बाद पुलिस को पंजाब में मिली लोकेशन

Nikita Lodhi missing case, image source: ibc24

Modified Date: August 28, 2025 / 06:28 pm IST
Published Date: August 28, 2025 6:28 pm IST
HIGHLIGHTS
  • कॉलेज की फीस भरने के लिए कहकर निकिता घर से निकली
  • निकिता लोधी 11 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता
  • रायसेन पुलिस को सीडीआर से पंजाब में लोकेशन मिली

भोपाल: Nikita Lodhi missing case, रायसेन की निकिता लोधी 11 दिन से रहस्यमय तरीके से लापता है। रायसेन पुलिस को सीडीआर से पंजाब में लोकेशन मिली है। जिसके बाद पुलिस परिजनों के साथ पंजाब पहुंची है। निकिता को ढूँढने में पुलिस की तीन टीमें जुटी हुई हैं। 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे कॉलेज की फीस भरने के लिए कहकर निकिता घर से निकली थी। जो कि रायसेन के गैरतगंज ग्राम झिरनिया की रहने वाली है।

read more: अदालत ने प्रतिबंध के खिलाफ पीएफआई की याचिका की विचारणीयता पर फैसला सुरक्षित रखा

सोशल मीडिया के माध्यम से एक पंजाबी युवक से दोस्ती

दरअसल, रायसेन जिले के गैरतगंज कस्बे से लापता 21 वर्षीय छात्रा निकिता लोधी के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। यह मामला अब प्रेम-प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है, और पुलिस की जांच की दिशा भी इसी ओर मुड़ गई है। बताया जा रहा है कि निकिता की सोशल मीडिया के माध्यम से एक पंजाबी युवक से दोस्ती हुई थी, जिसके साथ वह बीते कई दिनों से लगातार संपर्क में थी।

 ⁠

2 अगस्त से युवक से बातचीत कर रही थी निकिता

निकिता 2 अगस्त से युवक से बातचीत कर रही थी, और दोनों के बीच नियमित रूप से चैटिंग होती थी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह युवक मनीष उर्फ संदीप पंजाब के संगरूर जिले का रहने वाला है। जो कुछ समय पहले गैरतगंज हार्वेस्टर मशीन चलाने के सिलसिले में आया था। वहीं, इसी दौरान उसकी निकिता से मुलाकात हुई थी। धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फिर यह दोस्ती सोशल मीडिया पर भी जारी रही।

शुरुआती जांच में पुलिस को निकिता के फोन कॉल और सोशल मीडिया चैट्स के आधार पर इस युवक के बारे में जानकारी मिली है।

read more:  Surajpur News: भाजपा नेता ने की इच्छामृत्यु की मांग: पीड़ित के घर पहुंचे मंत्री, विधायक, जिलाध्यक्ष समेत कई नेता, रंग लाई IBC24 की मुहिम..जानें पूरा मामला


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com