Raisen News Today: रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी! इस हाल में युवक को घर से उठाकर ले गया थाना, CCTV में कैद हुई बर्बरता
रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी...Raisen News Today: Police hooliganism in Raisen! The youth was taken to the police station from
- रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी,
- CCTV फुटेज में दिखी बर्बरता,
- परिजनों ने की SP से शिकायत,
रायसेन: Raisen News Today: जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार देर रात सिलवानी पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों ने एक युवक ब्रजेश रघुवंशी के घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान पुलिस ने घर का गेट तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और फिर युवक को जबरदस्ती उठाकर ले गई।
CCTV फुटेज में कैद हुई पुलिस की गुंडागर्दी
Raisen News Today: घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की यह हरकत सवालों के घेरे में आ गई है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सब-इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में चार अन्य पुलिसकर्मी ब्रजेश रघुवंशी को जबरन घर से बाहर निकाल रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने उसे केवल बनियान और तौलिए में ही थाने ले जाकर अपराधियों जैसा व्यवहार किया।
परिजनों और ग्रामीणों का विरोध
Raisen News Today: ब्रजेश रघुवंशी के परिजन और स्थानीय ग्रामीण इस पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ एसपी पंकज पांडे से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने निष्पक्ष जांच और वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है। सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि पुलिस एक चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश में ब्रजेश रघुवंशी के घर गई थी क्योंकि सूचना मिली थी कि बाइक उनके घर के बाहर खड़ी है।
पुलिस की सफाई और उठते सवाल
Raisen News Today: हालाँकि पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज किए बिना ही युवक को आधी रात को घर से उठाने का कदम क्यों उठाया? यह कई गंभीर सवाल खड़े करता है जैसे की पुलिस ने बिना ठोस सबूत के रात में छापा क्यों मारा? ब्रजेश रघुवंशी के घर चोरी की बाइक की सूचना किसने दी? अगर बाइक वहाँ थी, तो पुलिस ने उसे जब्त क्यों नहीं किया? कहीं यह पुलिस की द्वेष भावना से की गई कार्रवाई तो नहीं थी? फिलहाल पुलिस इस मामले में अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन CCTV फुटेज में दर्ज सबूतों को देखते हुए ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।

Facebook



