Raisen News Today: रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी! इस हाल में युवक को घर से उठाकर ले गया थाना, CCTV में कैद हुई बर्बरता

रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी...Raisen News Today: Police hooliganism in Raisen! The youth was taken to the police station from

Modified Date: April 1, 2025 / 01:46 pm IST
Published Date: April 1, 2025 1:18 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायसेन में पुलिस की गुंडागर्दी,
  • CCTV फुटेज में दिखी बर्बरता,
  • परिजनों ने की SP से शिकायत,

रायसेन: Raisen News Today: जिले के सिलवानी थाना क्षेत्र के ग्राम साईंखेड़ा में पुलिस की बर्बरता का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। रविवार देर रात सिलवानी पुलिस के पांच पुलिसकर्मियों ने एक युवक ब्रजेश रघुवंशी के घर में घुसकर उसके साथ दुर्व्यवहार किया। इस दौरान पुलिस ने घर का गेट तोड़ने की कोशिश की, गाली-गलौज की और फिर युवक को जबरदस्ती उठाकर ले गई।

Read More:   School Time Table Change Notice: छत्तीसगढ़ के सभी स्कूलों में टाइम टेबल में बदलाव, भीषण गर्मी को देखते हुए अब इतने बजे से खुलेंगे स्कूल, आदेश जारी

CCTV फुटेज में कैद हुई पुलिस की गुंडागर्दी

Raisen News Today: घटना का CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस की यह हरकत सवालों के घेरे में आ गई है। इस वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि सब-इंस्पेक्टर सतेंद्र सिंह कुशवाहा के नेतृत्व में चार अन्य पुलिसकर्मी ब्रजेश रघुवंशी को जबरन घर से बाहर निकाल रहे हैं। पुलिसकर्मियों ने उसे केवल बनियान और तौलिए में ही थाने ले जाकर अपराधियों जैसा व्यवहार किया।

 ⁠

Read More: Petrol Diesel Price Today News: पेट्रोल 1 रुपए और गैस सिलेंडर 45 रुपए सस्ता, आज से ही लागू हो गए हैं नए रेट, नवरात्रि में आम जनता को बड़ी राहत

परिजनों और ग्रामीणों का विरोध

Raisen News Today: ब्रजेश रघुवंशी के परिजन और स्थानीय ग्रामीण इस पुलिसिया बर्बरता के खिलाफ एसपी पंकज पांडे से मिले और कड़ी कार्रवाई की मांग की। एसपी ने निष्पक्ष जांच और वैधानिक कार्रवाई का भरोसा दिया है। सिलवानी एसडीओपी अनिल मौर्य ने बताया कि पुलिस एक चोरी गई मोटरसाइकिल की तलाश में ब्रजेश रघुवंशी के घर गई थी क्योंकि सूचना मिली थी कि बाइक उनके घर के बाहर खड़ी है।

Read More :  New Liquor Prices in CG: छत्तीसगढ़ के मदिरा प्रेमियों के लिए खुशखबरी, आज से सस्ती हुई शराब, प्रदेश में नई आबकारी नीति लागू

पुलिस की सफाई और उठते सवाल

Raisen News Today: हालाँकि पुलिस ने इस मामले में कोई मामला दर्ज किए बिना ही युवक को आधी रात को घर से उठाने का कदम क्यों उठाया? यह कई गंभीर सवाल खड़े करता है जैसे की पुलिस ने बिना ठोस सबूत के रात में छापा क्यों मारा? ब्रजेश रघुवंशी के घर चोरी की बाइक की सूचना किसने दी? अगर बाइक वहाँ थी, तो पुलिस ने उसे जब्त क्यों नहीं किया? कहीं यह पुलिस की द्वेष भावना से की गई कार्रवाई तो नहीं थी? फिलहाल पुलिस इस मामले में अपने अधिकारियों को बचाने की कोशिश कर रही है, लेकिन CCTV फुटेज में दर्ज सबूतों को देखते हुए ग्रामीणों का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।