‘राजा-महाराजाओं’ ने खुद को बेच दिया लेकिन कांग्रेस के आदिवासी विधायक ईमानदार बने रहे: दिग्विजय |

‘राजा-महाराजाओं’ ने खुद को बेच दिया लेकिन कांग्रेस के आदिवासी विधायक ईमानदार बने रहे: दिग्विजय

‘राजा-महाराजाओं’ ने खुद को बेच दिया लेकिन कांग्रेस के आदिवासी विधायक ईमानदार बने रहे: दिग्विजय

:   Modified Date:  October 2, 2023 / 12:28 AM IST, Published Date : October 2, 2023/12:28 am IST

भोपाल, एक अक्टूबर (भाषा) मध्यप्रदेश की राजनीति में ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रतिद्वंद्वी रहे कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने रविवार को दावा किया कि ‘‘राजा-महाराजाओं’’ ने खुद को बेच दिया, लेकिन आदिवासी विधायकों ने ईमानदारी दिखाई और वे नहीं बिके।

धार जिले में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए सिंह ने दावा किया कि कांग्रेस से चुने गए 28 आदिवासी विधायकों को 25-30 करोड़ रुपये की पेशकश की गई थी, लेकिन एक को छोड़कर उनमें से कोई भी नहीं बिका।

उन्होंने कहा, ‘‘यह कांग्रेस है। यह आदिवासियों का चरित्र है… राजा-महाराजा ने खुद को बेच दिया लेकिन आदिवासी नहीं बिके।’’

कमलनाथ के नेतृत्व वाली सरकार 15 महीने सत्ता में रहने के बाद मार्च 2020 में उस वक्त गिर गई थी जब कांग्रेस के कई विधायक, जिनमें से अधिकांश सिंधिया के वफादार थे, भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार सत्ता में आ गई।

इस साल के अंत में प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस विधायकों के पाला बदलने की आशंकाओं के बारे में पूछे जाने पर दिग्विजय ने कहा कि वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि ‘‘कोई सिंधिया अब पार्टी में नहीं आना चाहिए।’’

भाषा रावत रावत शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)