MP News: “लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…” कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान से मचा बवाल, बोरे लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

MP News: "लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…" कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान से मचा बवाल, बोरे लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

MP News: “लाडली बहनों को बोरियों में भर देंगे…” कांग्रेस नेता के आपत्तिजनक बयान से मचा बवाल, बोरे लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं

MP News /Image Source: IBC24

Modified Date: August 22, 2025 / 03:20 pm IST
Published Date: August 22, 2025 3:20 pm IST
HIGHLIGHTS
  • यशवंत गुर्जर ने लाड़ली बहनों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की।
  • महिलाओं ने बोरे लेकर सड़कों पर प्रदर्शन किया।
  • कांग्रेस से माफी और कार्रवाई की मांग की गई।

राजगढ़: Rajgarh News: कांग्रेस जिला पंचायत सदस्य यशवंत गुर्जर द्वारा दिए गए विवादित बयान ने जिले की राजनीति और सामाजिक माहौल में तहलका मचा दिया है। हाल ही में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्ष के स्वागत समारोह में यशवंत गुर्जर ने लाड़ली बहना योजना को लेकर मंच से कहा की अब कांग्रेस सबको देख लेगी और रही बात लाड़ली बहनों की तो इन्हें बोरी-बोरी में भर देंगे। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया जिससे महिलाओं में गहरा आक्रोश फैल गया। MP News

Read More : स्कूल में पढ़ाने की बजाय ये काम कर रहा था सहायक शिक्षक, जांच में हुआ चौकानें वाला खुलासा, शिक्षा विभाग ने तत्काल किया निलंबित

MP News: गुर्जर के इस अपमानजनक और आपत्तिजनक बयान के खिलाफ बुधवार को बड़ी संख्या में महिलाएं बोरे लेकर सड़कों पर उतर आईं। उन्होंने जिला कांग्रेस कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लाड़ली बहना योजना महिलाओं के सम्मान और सशक्तिकरण की योजना है, और इस पर इस तरह की अपमानजनक टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। उन्होंने कांग्रेस पार्टी से इस विवादित बयान के लिए तुरंत माफी मांगने और स्पष्ट रुख अपनाने की मांग की।

 ⁠

Read More : अब त्योहार में परेशान होंगे रेल यात्री! छत्तीसगढ़ में 75 ट्रेनों के 200 से ज्यादा फेरे रद्द, कई ट्रेनें डाइवर्ट

MP News: महिलाओं ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि यदि कांग्रेस नेतृत्व ने जल्द माफी नहीं मांगी तो आंदोलन और तेज किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि इस तरह के बयान महिलाओं के अधिकारों और सम्मान के खिलाफ है और ऐसे नेताओं को पार्टी में नहीं रहना चाहिए। इस विवाद के बाद कांग्रेस पार्टी के अंदर भी हलचल मची हुई है।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।