Rajgarh News: मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई, जिले में एक हफ्ते में हुई लूट व हत्या की बड़ी घटनाएं जनता में डर का माहौल
Rajgarh News: मध्यप्रदेश में कानून व्यवस्था चरमराई, जिले में एक हफ्ते में हुई लूट व हत्या की बड़ी घटनाएं जनता में डर का माहौलPolice system...
Police system in Madhya Pradesh collapsed
राजगढ़: Police system in Madhya Pradesh collapsed मध्यप्रदेश में बढ़ते अपराधों को रोकने के लिए पुलिस महकमा और सरकार भले ही अपनी तमाम कोशिशों में लगे हो, लेकिन कानून व्यवस्था को लेकर शासन प्रशासन की यह कोशिश है पूरी तरह धराशाई नजर आती है। पुलिस व्यवस्था राजगढ़ जिले में किस तरह से चरमराई हुई है। इस बात की गवाही राजगढ़ जिले में एक के बाद एक हो रही लूट एवं हत्या जैसी घटनाए खुद दे रही है।
Police system in Madhya Pradesh collapsed राजगढ़ जिले में एक हफ्ते में हुई लूट व हत्या की दूसरी बड़ी घटना से आम जनता में डर का माहौल बना हुआ है और लगातार पुलिस व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। इसी हफ्ते में हुई राजगढ़ जिले के पचोर थाना क्षेत्र में फिरौती के लिए व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर हत्या की घटना को लोग भूले भी नहीं थे कि गुरुवार को तड़के 6 बजे सारंगपुर थाना क्षेत्र के गाँव काचरिया पुरोहित के कांग्रेस नेता पूर्व सरपंच बनेसिंह राजपूत और उनकी पत्नी लाड़कुंवर बाई की अपने घर में खून से सनी हालत में बिस्तर पर मिली, जैसे ही परिजनों को खबर लगी। परिजनों द्वारा आनन-फानन में अस्पताल लाए जहा डॉक्टरों द्वारा बनेसिंह राजपूत को मृत घोषित कर दिया।
वहीं घटना में मृतक की पत्नी लाड़कुंवर बाई को गंभीर हालत में रेफर किया गया, जिनका इलाज इंदौर अस्पताल में चल रहा है। घटना की जानकारी लगने पर एसपी राजगढ़ वीरेंद्र कुमार सिंह सहित जिले भर की पुलिस सहित भोपाल आईजी अभय सिंह भी मौके पर पहुंचे और मामले में पड़ताल शुरू की, लेकिन पुलिस की कार्रवाई में अभी तक कोई भी सफलता पुलिस को नहीं।
Raipur News: रायपुर पहुंचे विधायक मोहन मरकाम, आज लेंगे कैबिनेट मंत्री पद की शपथ
Police system in Madhya Pradesh collapsed राजगढ़ एसपी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि इस मामले में अपराधियों ने घर से 20 तोला सोना 5 किलो चांदी, 10 लाख रुपए नकदी एवं 2 लाइसेंसी बंदूक लूटकर ले गए। फिलहाल मामले में पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन कोई भी अपराधी अभी तक पुलिस के शिकंजे नहीं चढ़ा है।
देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Facebook



