स्कूल में गायत्री मंत्र पढ़ने पर प्रिंसिपल ने लगाई रोक : प्रार्थना के दौरान बच्चों को फटकारा, ABVP ने SDM से की कार्रवाई की मांग,यहां देखें वीडियो

स्कूल में गायत्री मंत्र पढ़ने पर प्रिंसिपल ने लगाई रोक : प्रार्थना के दौरान बच्चों को फटकारा, ABVP ने SDM से की कार्रवाई की मांग, यहां देखें वीडियो Principal banned reciting Gayatri Mantra

Modified Date: July 27, 2023 / 01:14 pm IST
Published Date: July 27, 2023 12:40 pm IST

राजगढ़: ॐ भूर्भुव: स्व: तत्सवितुर्वरेण्यं भर्गो देवस्य धीमहि धियो यो न: प्रचोदयात्। जी हां ये गायत्री मंत्र तो आपने सुना होगा जिस पर अभी तक कोई भी आपत्ति या विवाद सामने नहीं आया था,लेकिन राजगढ़ जिले के एक शिक्षक ने सीएम राइस स्कूल में हो रहे प्रार्थना के दौरान गायत्री मंत्र को प्रिंसिपल द्वारा रुकवाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया, जिसके बाद मामले में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से ब्यावरा एसडीएम को कार्रवाई करने के लिए शिकायती ज्ञापन सौंपा गया और शिक्षक शिक्षिकाओं पर कार्रवाई की मांग की है।

ईंट भठ्ठी के चौकीदार को हाईवा ने मारी टक्कर मौके पर तोड़ा दम, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस

वायरल वीडियो राजगढ़ जिले के ब्यावरा में सीएम राइस स्कूल का है, जहां प्रार्थना के दौरान जब छात्रों ने गायत्री मंत्र जैसे ही शुरू किया स्कूल के प्रिंसिपल दुष्यंत राणा तुरंत सामने आए और बच्चियों को गायत्री मंत्र बोलते हुए रोक दिया और छात्र छात्राओं को डांटने लगे।मामले की जांच के लिए छात्र-छात्राओं से बात की तो छात्राओं ने बताया कि स्कूल में ही पोस्टेड माजदा सिद्धकी मैडम मैम क्लास रूम के अंदर नमाज भी अदा करती हैं। तो बच्चियां अगर गायत्री मंत्र पढ़ना चाहती हैं तो वह कहां गलत है।

 ⁠

दिव्यांग और बुजुर्गों के लिए वोट डालना हुआ आसान, 33 हजार बुजुर्ग-दिव्यांग अब घर बैठे दे सकेंगे वोट

वहीं इस वायरल वीडियो में गायत्री मंत्र को रोकने वाले प्रिंसिपल दुष्यंत राणा से जब बात की तो उन्होंने बताया कि हम लोगों ने पहले ही तय किया था कि गायत्री मंत्र का उच्चारण नहीं किया जाएगा या किसी भी धर्म विशेष को बढ़ावा देने वाली गतिविधि स्कूल में नहीं की जाएगी।

गायत्री मंत्र को रुकवाने वाला यह वायरल वीडियो का मामला तूल पकड़े उसके पहले ब्यावरा एसडीएम ने प्रिंसिपल दुष्यंत राणा और शिक्षिका माजदा सिद्दीकी दोनों से ही पूछताछ कर कलेक्टर राजगढ़ को कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन बनाकर भेजा है। देखना यह है कि क्या सीएम राइस स्कूल में गायत्री मंत्र बोला जाएगा या नहीं।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें

 

 

 


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"