Rajgarh News: महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, BHMS डॉक्टर पर इलाज में गंभीर चूक का आरोप, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पचोर के एक निजी अस्पताल में बुधवार देर रात 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिसके बाद महिला के परिजनों ने हंगामा काट दिया।
- निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत
- BHMS डिग्रीधारी डॉक्टर ने किया महिला का इलाज
- परिजनों का आरोप- मौत के बाद भी बताते रहे जिंदा
Rajgarh News: मध्यप्रदेश: राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामना है। दरअसल, यहां के पचोर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद घर वालों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घर वालों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर्स ने पैसे लेने के लिए मृत महिला को जिंदा बताया।
परिजनों ने लगाया 90 हजार रुपये लेने का आरोप
Rajgarh News: महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पैसे लूटने के लिए डॉक्टरों ने झूठ बोला। परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि मृत अवस्था में भी महिला को बोतलें लगाई जा रही थीं। इसके बाद परिजनों ने इलाज के दौरान खर्च हुए 90 हजार रुपए वापस मांगने भी शुरू कर दिए। यही नहीं परिजनों द्वारा महिला का शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया।
पुलिस-प्रशासन मौके पर
Rajgarh News: सूचना मिलने पर थानाप्रभारी शकुंतला बामनिया, तहसीलदार आनंद शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर आवेदन लेकर अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

Facebook



