Rajgarh News: महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, BHMS डॉक्टर पर इलाज में गंभीर चूक का आरोप, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा

 मध्यप्रदेश के राजगढ़ से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। जहां, पचोर के एक निजी अस्पताल में बुधवार देर रात 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई जिसके बाद महिला के परिजनों ने हंगामा काट दिया।

Rajgarh News: महिला की मौत के बाद अस्पताल में बवाल, BHMS डॉक्टर पर इलाज में गंभीर चूक का आरोप, परिजनों ने शव रखकर किया हंगामा
Modified Date: September 18, 2025 / 10:31 am IST
Published Date: September 18, 2025 10:31 am IST
HIGHLIGHTS
  • निजी अस्पताल की लापरवाही से महिला की मौत
  • BHMS डिग्रीधारी डॉक्टर ने किया महिला का इलाज
  • परिजनों का आरोप- मौत के बाद भी बताते रहे जिंदा

Rajgarh News: मध्यप्रदेश: राजगढ़: मध्यप्रदेश के राजगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामना है। दरअसल, यहां के पचोर के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसके बाद घर वालों ने अस्पताल में हंगामा खड़ा कर दिया। घर वालों ने अस्पताल प्रबंधन और डॉक्टर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिजनों का कहना है कि डॉक्टर्स ने पैसे लेने के लिए मृत महिला को जिंदा बताया।

परिजनों ने लगाया 90 हजार रुपये लेने का आरोप

Rajgarh News: महिला की मौत के बाद परिजनों ने आरोप लगाया कि पैसे लूटने के लिए डॉक्टरों ने झूठ बोला। परिजनों ने ये भी आरोप लगाया कि मृत अवस्था में भी महिला को बोतलें लगाई जा रही थीं। इसके बाद परिजनों ने इलाज के दौरान खर्च हुए 90 हजार रुपए वापस मांगने भी शुरू कर दिए। यही नहीं परिजनों द्वारा महिला का शव रखकर प्रदर्शन भी किया गया।

पुलिस-प्रशासन मौके पर

Rajgarh News: सूचना मिलने पर थानाप्रभारी शकुंतला बामनिया, तहसीलदार आनंद शर्मा और पुलिस बल मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को शांत कराया और शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर आवेदन लेकर अस्पताल के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है।

 ⁠

Read More: Free Fire Max 18 Sept. Redeem Codes: फ्री फायर मैक्स के नए रिडीम कोड से पाएं मुफ्त डायमंड्स, लेजेंडरी बंडल्स और स्पेशल स्किन्स

Read also: Anganwadi Bharti 2025 Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में आंगनबाड़ी सहायिका के पद पर भर्ती, 30 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

पत्रकारिता और क्रिएटिव राइटिंग में स्नातक हूँ। मीडिया क्षेत्र में 3 वर्षों का विविध अनुभव प्राप्त है, जहां मैंने अलग-अलग मीडिया हाउस में एंकरिंग, वॉइस ओवर और कंटेन्ट राइटिंग जैसे कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया। IBC24 में मैं अभी Trainee-Digital Marketing के रूप में कार्यरत हूँ।