Rajgarh News: CM तीर्थ दर्शन योजना में नेताओं की एंट्री! बीजेपी MLA की पत्नी का नाम सूची में, कांग्रेस ने पूछा- विधायक की पत्नी सबसे गरीब कैसे?

Rajgarh News: CM तीर्थ दर्शन योजना में नेताओं की एंट्री! बीजेपी MLA की पत्नी का नाम सूची में, कांग्रेस ने पूछा- विधायक की पत्नी सबसे गरीब कैसे?

Rajgarh News: CM तीर्थ दर्शन योजना में नेताओं की एंट्री! बीजेपी MLA की पत्नी का नाम सूची में, कांग्रेस ने पूछा- विधायक की पत्नी सबसे गरीब कैसे?

Rajgarh News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 15, 2025 / 02:58 pm IST
Published Date: September 15, 2025 2:57 pm IST
HIGHLIGHTS
  • गरीबों की तीर्थ यात्रा में नेताओं की एंट्री,
  • विधायक की पत्नी का नाम सूची में,
  • कांग्रेस ने उठाए सवाल,

राजगढ़: Rajgarh News: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना को लेकर सियासी घमासान शुरू हो गया है। जिले के खिलचीपुर विधानसभा से भाजपा विधायक हजारीलाल दांगी की पत्नी और अन्य भाजपा नेत्रियों के नाम इस योजना की लाभार्थियों की सूची में आने से कांग्रेस ने तीखा विरोध जताया है।

Read More : भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाना पड़ा महंगा, माता चंडी मंदिर का वीडियो हुआ वायरल, अब युवक पहुंचा सीधा जेल

Rajgarh News: कांग्रेस के जिलाध्यक्ष प्रियवत सिंह ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि ग़रीब जनता की जगह बीजेपी नेताओं और उनकी पत्नियों के नाम जोड़े जा रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि यह योजना वैसे वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई थी जो आर्थिक रूप से तीर्थ यात्रा करने में असमर्थ हैं। लेकिन अब यह सुविधा उन लोगों को दी जा रही है जिनकी आर्थिक स्थिति मज़बूत है और जो पहले भी तीर्थ यात्रा कर चुके हैं।

 ⁠

 

Read More :

Read More : रात के अंधेरे में हो रहा था अवैध रेत परिवहन, बीच सड़क पर बीजेपी विधायक ने रोक दिए हाइवा, फिर जो हुआ देख दंग रह गए लोग

Rajgarh News: प्रियवत सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर तीर्थ दर्शन योजना की लाभार्थियों की सूची भी साझा की जिसमें भाजपा विधायक की पत्नी समेत अन्य भाजपा नेत्रियों के नाम शामिल हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा प्रशासन की निगाह में शायद यह लोग जिले के सबसे ग़रीब हैं क्योंकि नाम सूची में सबसे ऊपर हैं। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब विधायक स्वयं आयकर दाता हैं और परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत है तो फिर किस आधार पर उनकी पत्नी को इस योजना में शामिल किया गया। विधायक जी का जमीर कैसे मान गया कि अपनी पत्नी को इस योजना के माध्यम से यात्रा पर भेजें।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।