Trader killed for not paying ransom in Rajgarh

Rajgarh News: अपराधियों के हौसले बुलंद: फिरौती की रकम नहीं देने पर की व्यापारी की हत्या, व्यापारी के बेटों को भी फोन कर दी धमकी

Rajgarh News: अपराधियों के हौसले बुलंद: फिरौती की रकम नहीं देने पर की व्यापारी की हत्या, व्यापारी के बेटों को भी फोन कर दी धमकीTrader killed for not paying ransom in Rajgarh

Edited By :   Modified Date:  July 23, 2023 / 09:26 AM IST, Published Date : July 23, 2023/9:26 am IST

राजगढ़: Trader killed for not paying ransom in Rajgarh मध्य प्रदेश में फिरौती के लिये अपहरण और हत्या जैसे मामलों में किस तरह से अव्वल होने की तैयारी में है। इस बात का अंदाजा आप इस खबर से लगा सकते हैं। 7 जुलाई की तारीख को पचोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत में रहने वाले व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर व्यापारी की हत्या का मामला सामने आया था।

Mhow News: नशे में धुत दंपत्ति स्कूल में हथियार लेकर घुसे, शिक्षकों पर किया हमला, जमकर काटा बवाल

Trader killed for not paying ransom in Rajgarh व्यापारी राधेश्याम को 2 माह पहले आरोपियों द्वारा 10 लाख रूपए की फिरौती की मांग की जा रही थी, जिसकी शिकायत लेकर राधेश्याम गुप्ता के बेटे राजेश और नितिन ने थाने में की थे, लेकिन पुलिस प्रशासन ने मामले को हल्के में लेते हुए किडनैपर के जिस नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे उस नंबर को ब्लॉक करने की राय देकर राधेश्याम गुप्ता के बेटों को चलता कर दिया था, जिसके बाद में आरोपियों ने अपनी धमकी को अंजाम दे दिया था और व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।

Kondagaon News: बाइक से गांजा तस्करी करते दो युवक गिरफ्तार, गैस चूल्हा के आड़ में कर रहे थे गांजा की तस्करी

हालांकि व्यापारियों और सामाजिक लोगों के हंगामे के बाद पुलिस एक्शन मोड में आई और चार आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है, लेकिन मामले के मुख्य आरोपी अभी भी फरार हैं और अब वह फरार आरोपी व्यापारी राधेश्याम गुप्ता का अपहरण कर हत्या के बाद व्यापारी राधेश्याम गुप्ता के बेटों राजेश और नितिन को फिर से आज फिर 10 लाख रुपए की फिरौती की मांग की है। फिरौती की राशि ना देने पर अपराधियों ने खुली धमकी दी है कि जिस तरह से व्यापारी राधेश्याम गुप्ता को मौत के घाट उतारा है उसी तरह फिरौती की राशि ना देने पर उनके बेटे नीरज को भी मौत के घाट उतार दिया जाएगा और इस अपराध को अंजाम देने के लिए अपराधियों ने 2 दिन का समय दिया है।

Jabalpur News: ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा, फर्जी दस्तावेज के आधार पर हासिल लाइसेंस किया रद्द, नए मरीजों की भर्ती पर लगाई रोक

Trader killed for not paying ransom in Rajgarh अंदाजा लगा सकते हैं कि मध्यप्रदेश में किस तरह से गुंडाराज हावी है। अपराधी बिना किसी कानून के खौफ के खुले में फिरौती की मांग करते हैं और ना देने पर अपहरण कर हत्या जैसी घटना को अंजाम देते हैं। वहीं इस पूरे मामले में सारंगपुर एसडीओपी जोइस दास से बात करने की कोशिश की तो वह कैमरे से बचती नजर आई। जाहिर सी बात है 15 दिन पहले अपहरण कर पिता की हत्या करने वाले अपराधी दोबारा से मृतक पिता राधेश्याम के बेटों को फिरौती के लिए फोन लगा रहे हैं तो यहां सिर्फ व्यापारी परिवार के लिए चिंता का विषय नहीं है, तो वहीं इस घटनाक्रम से पुलिस की नाकामी अभी भी सीधे-सीधे नजर आ रही है।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें 

 
Flowers