प्रदेश में पहली से आठवीं क्लास के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी, खंडवा जिला रहा पहले नंबर पर, यह देखें सभी जिलों की सूची

Ranking of government schools from first to eighth grade continues in the madhya pradesh : स्कूलों की कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके

प्रदेश में पहली से आठवीं क्लास के सरकारी स्कूलों की रैंकिंग जारी, खंडवा जिला रहा पहले नंबर पर, यह देखें सभी जिलों की सूची

Private schools running on street will be closed

Modified Date: December 10, 2022 / 09:13 pm IST
Published Date: December 10, 2022 9:13 pm IST

State Education Center ranked goverment school; भोपल :मध्यप्रदेश में स्कूल शिक्षा विभाग ने एजुकेशन के स्तर में सुधार लाने के लिए एक नया काम किया है। प्रदेश में पहली बार सरकारी स्कूलों की रैकिंग जारी की गई है। इन स्कूलों की रैंकिंग राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा की गई है। पहली से आठवीं क्लास की रैंकिंग सितंबर-अक्टूबर-नवंबर महीने के अनुसार की गई है। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी सूची के अनुसार खंडवा जिला ने पहला स्थान प्राप्त किया। तो वही छतरपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल और बालाघाट टॉप 5 में रहे। इसके साथ ही राजधानी भोपाल की रैंकिंग में हुआ सुधार देखा गया। जहां पहले भोपाल की रैंक 51 थी। तो वही इस बार भोपाल ने 29वें नंबर पर जगह बनाई। बता दें कि ये पहली बार है जब इस तरह से स्कूलों की रैंकिंग की जा रही है। इसकी शुरुआत करने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को आदेश जारी किये थे। ताकि सरकारी स्कूलों की रैकिंग और उनकी कार्यप्रणाली को बेहतर बनाया जा सके।

यह भी पढ़े :एनटीपीसी ने तमिलनाडु में एट्टयापुरम सोलर पीवी परियोजना में वाणिज्यिक संचालन शुरू किया

 ⁠

लेखक के बारे में