देश का राजा नहीं बदलेगा… राम नवमी पर मां महिषासुर मर्दिनी के ईष्ट वाले पंड़ाजी ने की भविष्यवाणी
देश का राजा नहीं बदलेगा... राम नवमी पर मां महिषासुर मर्दनी के ईष्ट वाले पंड़ाजी ने की भविष्यवाणी desh ka raja nahi badlega
रतलाम। देश का राजा नहीं बदलेगा… जी हां यह भविष्यवाणी की है गोठड़ा माताजी ने, जिनकी भविष्यवाणी मालवा और पूरे मध्य प्रदेश में खासी प्रसिद्ध है और सोलह आने सच भी होती है। रतलाम जिले से लगे हुए गोठड़ा गांव में हर साल चैत्र के नवरात्रि की नवमी के अवसर पर यह भविष्यवाणी की जाती है। जिस व्यक्ति को मां महिषासुर मर्दिनी का इष्ट होता है उन पंडा बाबा द्वारा यहां भविष्यवाणी की जाती है।
Read more: IBC24 Opinion Poll 2024 : मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में किसको Vote देंगे? ओपिनियन पोल में देखें क्या है जनता की राय
भविष्यवाणी सुनने के लिए मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि दूसरे आस पास के भी किसान और ग्रामीण बड़ी संख्या में यहां पहुंचते हैं । गोठड़ा गांव के बीच से बहने वाली मलेनी नदी के बीचो-बीच खड़े होकर पंडा बाबा द्वारा यहां इस बार भी भविष्यवाणी की गई, जिसमें कहा गया कि देश का राजा नहीं बदलेगा। वहीं, फसलों को लेकर भी इस बार अच्छी खबर है। माता जी की भविष्यवाणी है कि इस साल बारिश भी अच्छी होगी और सभी फसलों के अच्छे दाम मिलेंगे। खास तौर पर प्याज और लहसुन के अच्छे दाम मिलेंगे।
Read more: दो दिन बाद खुलेगा इन राशियों की बंद किस्मत का ताला, ग्रहों के राजकुमार बरसाएंगे असीम कृपा
माताजी ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि लोगों को ज्यादा से ज्यादा गौ सेवा करना चाहिए। वहीं, अधिक संख्या में सड़क हादसे होने की भी भविष्यवाणी उनके द्वारा की गई है। राजनीति की भविष्यवाणी सुनने के लिए उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया सहित विधायक चिंतामणि मालवीय और कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार भी पहुंचे थे।

Facebook



