Ratlam Crime News: कलयुगी पिता… अपने ही दो बच्चों के साथ किया गंदा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह
Ratlam Crime News: कलयुगी पिता... अपने ही दो बच्चों के साथ किया गंदा काम, सुनकर कांप उठेगी रूह pita ne ki 2 bachho ki hatya
pita ne ki 2 bachho ki hatya
रतलाम। मध्यप्रदेश के रतलाम जिले से एक दिल दहला देनी वाली घटना सामने आई है। यहां एक कलयुगी पिता ने अपने 2 बच्चों की हत्या कर दी है। बताया जा रहा है, कि पिता ने पहले बच्चों को जहर दिया और फिर उन्हें पानी में फेंक दिया। इतना ही नहीं खुद भी जहर का सेवन कर लिया।
Read more: IPL Satta Matka King: सूने मकान में चल रहा था आईपीएल मैच पर ऑनलाइन सटा का खेल, पुलिस ने तीन सट्टेबाजों को दबोचा
यह पूरा मामला रतलाम जिले के जावरा के लालाखेड़ा गांव का बताया जा रहा है। फिलहाल पिता को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, पारिवारिक विवाद में वारदात की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, औधोगिक थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।


Facebook


