Kharge On Poverty Ratlam : गंगा स्नान पर खड़गे का विवादित बयान, एमपी में बीजेपी नेताओं ने पुतला दहन कर दागे तीखे सवाल

गंगा स्नान पर खड़गे का विवादित बयान, एमपी में बीजेपी नेताओं ने पुतला दहन...Kharge On Poverty Ratlam: Kharge's controversial statement on...

Kharge On Poverty Ratlam : गंगा स्नान पर खड़गे का विवादित बयान, एमपी में बीजेपी नेताओं ने पुतला दहन कर दागे तीखे सवाल

Kharge on poverty Ratlam: Image Source-IBC24


Reported By: Vinod Wadhwa,
Modified Date: January 28, 2025 / 02:59 pm IST
Published Date: January 28, 2025 2:59 pm IST

रतलाम: Kharge On Poverty Ratlam शहर में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का पुतला जलाया है। यह प्रदर्शन खड़गे के उस बयान के विरोध में किया गया, जिसमें उन्होंने कहा था कि “गंगा में डुबकी लगाने से गरीबी खत्म नहीं होती।” बीजेपी कार्यकर्ता बीजेपी कार्यालय से रैली निकालकर डालू मोदी चौराहा पहुंचे और यहां उन्होंने जमकर नारेबाजी करते हुए खड़गे का पुतला जलाया।

Read More : BJP candidate Bhanwar Bai :इस सीट पर भाजपा की हुई जीत, भंवर बाई चौधरी निर्विरोध चुनी गई जनपद अध्यक्ष, हाईकोर्ट के फैसले के बाद हुआ चुनाव

Kharge On Poverty Ratlam बीजेपी नेताओं ने खड़गे के बयान को सनातन विरोधी मानसिकता के रूप में बताया और कहा कि यह बयान भारतीय संस्कृति और धार्मिक भावनाओं का अपमान है। पार्टी कार्यकर्ताओं का गुस्सा इस बात पर था कि खड़गे ने गंगा को लेकर ऐसा विवादित बयान दिया, जो उनके अनुसार पूरी तरह से गलत और संवेदनशील था। इस पुतला दहन कार्यक्रम में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल थे और उन्होंने खड़गे के बयान को लेकर उनकी आलोचना की। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कहा कि खड़गे का बयान गरीबों के विश्वासों और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाला था।

 ⁠


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।