Publish Date - June 25, 2025 / 01:22 PM IST,
Updated On - June 25, 2025 / 01:26 PM IST
MD Drugs Trafficking | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
रतलाम- 51 लाख रुपए की एमडी ड्रग्स जब्त,
दो तस्करको पुलिस ने किया गिरफ्तार,
नामली पुलिस की बड़ी कार्रवाई,
रतलाम: MD Drugs Trafficking: जिले की नामली थाना पुलिस ने नशे के कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए करीब 51 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने फोरलेन हाइवे पर एक कार से दो तस्करों को गिरफ्तार किया जिनके पास से आधा किलो से अधिक एमडी ड्रग्स बरामद की गई।
MD Drugs Trafficking: एसपी अमित कुमार ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ये नशीला पदार्थ मंदसौर से लाया गया था और रतलाम में सप्लाई की तैयारी थी। पकड़े गए दोनों आरोपी मंदसौर जिले के रहने वाले हैं और उनके आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि यह एमडी कहां से खरीदी गई थी किसे सप्लाई की जानी थी और इसके पीछे कौन-कौन लोग शामिल हैं। इसके लिए खरीद से लेकर वितरण तक की चेन को खंगाला जा रहा है।
MD Drugs Trafficking: रतलाम पुलिस द्वारा गठित स्पेशल टास्क फोर्स लगातार जिले में नशे के सौदागरों पर कार्रवाई कर रही है और इस अभियान के तहत यह एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। कार्रवाई में शामिल टीम की सराहना करते हुए एसपी ने कहा कि नशे के खिलाफ यह लड़ाई लगातार जारी रहेगी और रतलाम जिले को नशे से मुक्त बनाने की दिशा में पुलिस पूरी सख्ती से काम कर रही है।
एमडी ड्रग्स क्या होती है और इसका नशा कैसे असर करता है?
एमडी (मेथाइलेंडायोक्सी मेथामफेटामिन) एक सिंथेटिक ड्रग है जो दिमाग को अत्यधिक उत्तेजित करती है। इसका सेवन करने से नींद कम लगती है, ऊर्जा बढ़ती है और कभी-कभी भ्रम जैसी स्थिति भी हो सकती है।
रतलाम में एमडी ड्रग्स की सबसे हाल की जब्ती कब हुई थी?
इस रिपोर्ट के अनुसार, जून 2025 में रतलाम पुलिस ने लगभग 51 लाख रुपए मूल्य की एमडी ड्रग्स जब्त की, जो हाल की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
एमडी ड्रग्स तस्करी से जुड़े कौन-कौन से जिले हैं?
इस मामले में गिरफ्तार आरोपी मंदसौर जिले के हैं, और वहीं से यह नशीला पदार्थ रतलाम लाया गया था।
एमडी ड्रग्स तस्करी पर रतलाम पुलिस क्या कदम उठा रही है?
रतलाम पुलिस द्वारा स्पेशल टास्क फोर्स बनाई गई है जो नियमित रूप से नशे के सौदागरों पर नजर रखती है और समय-समय पर कार्रवाई कर रही है।
एमडी ड्रग्स तस्करी की सूचना कहाँ दी जा सकती है?
अगर आपको एमडी ड्रग्स से जुड़ी कोई जानकारी या संदिग्ध गतिविधि नजर आती है, तो आप उसे स्थानीय थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को गुप्त रूप से सूचित कर सकते हैं।