Case File Against MLA Kamleshwar Dodiyar: “हां मेरे खिलाफ एक रेप और 18 मुकदमे हैं दर्ज” भारत आदिवासी पार्टी के विधायक का बड़ा खुलासा
Case Registered Against MLA Kamleshwar Dodiyar कमलेश्वर डोडियार के खिलाफ 18 मुकदमे और एक रेप का मामला दर्ज है
Case Registered Against MLA Kamleshwar Dodiyar
Case Registered Against MLA Kamleshwar Dodiyar: रतलाम। रतलाम जिले की आदिवासी बाहुल्य सैलाना विधानसभा सीट से भारत आदिवासी पार्टी से विधायक बने कमलेश्वर डोडियार ने कांग्रेस और भाजपा को पछाड़ कर जीत हासिल की। कमलेश्वर का जीवन काफी संघर्ष मय रहा , कमलेश्वर बेहद गरीब परिवार से आते हैं। रतलाम जिले के सैलाना विधायक कमलेश्वर डोडियार ने आज अपने वायरल हो रहे एयरपोर्ट के फोटो और दर्ज पुलिस प्रकरण की हकीकत बताई।
Case Registered Against MLA Kamleshwar Dodiyar: उन्होंने कहा की मैं गरीब हूं। सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहने के कारण मेरी हर कोई मदद करता रहता है। फिर मैं आदिवासी समाज से हूं, आदिवासी समाज में नोतरा प्रथा है। जिसमे मदद के लिए समाज के लोग आगे आते है और राशि देकर मदद करते है। आगे उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ 18 मुकदमे दर्ज है। एक रेप का मामला दर्ज हुआ। जिस लड़की ने दर्ज कराया था उससे मेरी सगाई हुई थी लड़की का परिवार कांग्रेसी था। कांग्रेस के लोगों ने ही मिलकर मेरे खिलाफ प्रकरण दर्ज करवाया था।
रतलाम से विनोद वाधवा की रिपोर्ट।
ये भी पढ़ें- Gwalior Crime News: शादी से किया इंकार तो भतीजे ने शादीशुदा चाची के साथ कर दिया बड़ा कांड, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ये भी पढ़ें- Kamleshwar Dodiar: खुद को गरीब बताने वाले विधायक ने बताई वायरल तस्वीर के पीछे की हकीकत, पुलिस ने दर्ज किया था मामला

Facebook



